दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय, बीजेपी विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला - छत्तीसगढ़ के नए सीएम

vishnudev sai new cm of chhattisgarh छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय होंगे, बीजेपी विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर सभी विधायकों ने सहमति जताई. bjp legislature party meeting in raipur

vishnudev sai new cm of chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 7:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर: नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक दल की बैठक रायपुर में हुई. इस मीटिंग में यह फैसला हुआ कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए सीएम होंगे. बैठक में बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षकों अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार ने सभी जीतकर आए बीजेपी विधायकों से अलग अलग से बात की. विधायकों से उनकी राय भी पर्यवेक्षकों ने मांगी. बीजेपी के टिकट पर जीतकर आए सभी विधायकों ने पार्टी पर्यवेक्षकों के सामने अपनी अपनी राय भी सीएम के नाम को लेकर रखा. बीजेपी विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम को लेकर चल रही रायशुमारी के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और चुनाव सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का बयान

केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुआ ऐलान: बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजदूगी में आखिरकार छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम को लेकर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया. बीजेपी विधायक दल के नेताओं ने एकमत से विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुन लिया. साय का नाम सामने आते ही सभी 54 विधायकों ने ध्वनि मत से उनके नाम पर सहमति जताई.

बीजेपी हाईकमान को दी गई जानकारी: बैठक में जैसे ही विष्णुदेव साय के नाम पर पार्टी पर्यवेक्षकों ने भी मुहर लगाई दफ्तर के बाहर मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता झूम उठे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाईंया बांटनी शुरु कर दी. विधायक दल की बैठक में हुए फैसले की जानकारी भी पार्टी पर्यवेक्षकों ने पार्टी हाईकमान को दे दी. पार्टी हाईकमान की ओर से भी विधायक दल का नेता चुने जाने पर विष्णु देव साय को बधाई दी गई है.

बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने क्या कहा
ओपी चौधरी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

विष्णुदेव साय के पास लंबा राजनीतिक अनुभव: विष्णुदेव साय का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. साय जहां 1999 से लेकर 2014 तक लगातार सांसद रहे वहीं दो बार वो विधायक भी बने. विष्णुदेव साय को राजनीति का सबसे माहिर खिलाड़ी माना जाता है. विधानसभा चुनाव में केंद्रीय नेतृत्व ने उनको जब जशपुर से विधानसभा चुनाव लड़ाने की जानकारी दी वो तुरंत चुनावी तैयारियों में जुट गए. साय ने न सिर्फ जशपुर की तीनों सीटों पर बीजेपी को विजय दिलाई बल्कि पूरे सरगुंजा संभाग में भाजपा का परचम लहरा दिया. साय के नेतृत्व में बीजेपी की ऐसी आंधी चली की पूरा सरगुजा संभाग भगवा रंग में रंग गया. साय की रणनीति का ही कमाल था कि बीजेपी सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया. खुद कांग्रेस के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अपना गढ़ अंबिकापुर हार गए. कई सीटों पर भी साय ने सेंध लगाई जो आजादी के बाद से कभी बीजेपी नहीं जीत पाई थी. सीतापुर सीट उनमें से एक थी

छत्तीसगढ़ के नए सीएम बनेंगे विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय का सियासी सफर

  1. कुनकुरी विधानसभा सीट से जीते
  2. आदिवासी समाज से आते हैं विष्णुदेव साय
  3. सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं साय
  4. 1999 से लेकर 2014 तक रायगढ़ से सांसद रहे साय
  5. मोदी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट में मिली जगह
  6. मोदी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट में मिली जगह
  7. भारत सरकार के इस्पात और खान राज्य मंत्री रहे
  8. विष्णुदेव साय का जन्म जशपुर के बगिया गांव में हुआ था जन्म
  9. कुनकुरी से स्कूली शिक्षा प्राप्त की
  10. लोकसभा में चार बार विष्णुदेव साय सांसद रहे
  11. विष्णुदेव साय 2 बार विधायक भी बने
  12. 2 साल तक छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी रहे
  13. सरगुजा संभाग में 14 सीटें जीतने का श्रेय साय को जाता है
Complaint Filed Against Vishnudev Sai कुनकुरी विधानसभा में हाईवोल्टेज ड्रामा, बीजेपी प्रत्याशी विष्णुदेव साय के खिलाफ शिकायत दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन का है मामला
नंदकुमार साय ने दबाव में किया कांग्रेस प्रवेश: विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़ में सीएम के दावेदारों पर एक नजर, जानिए इस रेस में शामिल नेताओं का सियासी सफर
Last Updated : Dec 10, 2023, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details