रायपुर: विधायक दल का नेता चुने जाने पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने भी बधाई दी है. राज्यपाल से मिलने के लिए विष्णुदेव साय पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे. राजभवन में विष्णुदेव साय ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी और पत्र भी सौंपा. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय से शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर चर्चा की.
शपथ ग्रहण की तैयारी:विष्णुदेव साय को सीएम बनाने का जैसे ही पार्टी ने ऐलान किया रायपुर लेकर कुनकरी तक में जश्न का माहौल शुरु हो गया है. बीजेपी के कार्यकर्ता रंग गुलाल और आतिशबाजी से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. खुद पार्टी आलाकमान ने विष्णुदेव साय को बधाई देते हुए कहा है कि आपके नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ को नई उंचाईंयों पर लेकर जाएंगे. भूपेश बघेल ने भी विष्णुदेव साय को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे.