रुड़की: कहते हैं सच्चे दिल से जो कामना की जाती है वो अवश्य पूरी होती है. कुछ ऐसा ही रुड़की आईआईटी के एक छात्र के साथ हुआ. दरअसल, दिल्ली के रहने वाले छात्र विशाल साल 2015 में रुड़की आईआईटी में पीएचडी में दाखिला लेने के लिए आये थे. तब कांवड़ यात्रा चल रही थी. विशाल ने तब ये मनोकामना की थी कि उनका एडमिशन अगर IIT रुड़की में हो गया तो वह शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करेंगे. जिसके बाद भगवान शिव ने उनकी मनोकामना पूरी की. एडमिशन के बाद विशाल ने शिवभक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया. तब से आजतक विशाल कांवड़ मेले के दौरान भंडारे का आयोजन करते आ रहे हैं. इस भंडारे में उनके साथी उनका साथ दे रहे हैं. बड़ी बात ये है कि भंडारे में बनने वाला खाना ये छात्र खुद ही तैयार कर रहे हैं.
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कांवड़ मेला चल रहा है. इस मेले में दूर-दराज से शिवभक्त गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कावड़ियों की संख्या लाखों में होती है. यही वजह है कि आस्थावान लोग जगह-जगह शिवभक्त कांवड़ियों के लिए भंडारों का आयोजन कर रहे हैं. IIT रुड़की से पीएचडी कर चुके विशाल इन्हीं में से एक हैं, जो कांवड़ यात्रियों के लिए भंडारा लगा रहे हैं.
पढ़ें-CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, कही ये बात