अमरावती :कोरोना के चलते देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग बढ़ती जा रही है. कई राज्य अन्य राज्यों से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में लगे हैं.
आंध्र प्रदेश स्थित विशाखा स्टील प्लांट भी मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में लगा है. विशाखा स्टील प्लांट लोगों को ऑक्सीजन संकट से उबारने में मदद कर रहा है.
दरअसल सभी इस्पात संयंत्रों को अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है. मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में वजग स्टील, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू और अन्य युद्ध स्तर पर लगी हैं. ये सभी अब मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन स्टॉक का उत्पादन कर रही हैं.