दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में लगे स्टील प्लांट - विशाखा स्टील प्लांट

कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए स्टील प्लांट लगे हुए हैं. वह दिन रात मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं.

मेडिकल ऑक्सीजन
मेडिकल ऑक्सीजन

By

Published : Apr 21, 2021, 4:53 AM IST

अमरावती :कोरोना के चलते देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग बढ़ती जा रही है. कई राज्य अन्य राज्यों से भी ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में लगे हैं.

आंध्र प्रदेश स्थित विशाखा स्टील प्लांट भी मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में लगा है. विशाखा स्टील प्लांट लोगों को ऑक्सीजन संकट से उबारने में मदद कर रहा है.

दरअसल सभी इस्पात संयंत्रों को अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है. मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में वजग स्टील, जेएसपीएल, जेएसडब्ल्यू और अन्य युद्ध स्तर पर लगी हैं. ये सभी अब मेडिकल ग्रेड तरल ऑक्सीजन स्टॉक का उत्पादन कर रही हैं.

परिणामस्वरूप विशाखा इस्पात संयंत्र ने अपनी क्षमता को बढ़ाया है और ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति कर रहा है. इसने पिछले साल महामारी के दौरान किंग जॉर्ज अस्पताल और अन्य को ऑक्सीजन की आपूर्ति की थी.

पढ़ें- सरकार ने रेमडेसिविर, इसके एपीआई पर आयात शुल्क समाप्त किया

श्रमिकों ने कहा कि वे कोरोना रोगियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए चिकित्सा ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने में लगे हैं. हालांकि उन्हें ये चिंता भी है कि अगर स्टील प्लांट का निजीकरण हो जाता है तो नुकसान उठाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details