दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जयशंकर ने ब्रुनेई के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर की चर्चा - ब्रुनेई दारुस्सलाम के विदेश मंत्री दातो सेरी सेतिया हाजी एरिवान

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार विदेश मंत्री जयशंकर ने भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में भारत की उम्मीदवारी तथा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर समर्थन देने के लिए ब्रुनेई सरकार को धन्यवाद दिया है.

Virtual
Virtual

By

Published : Feb 18, 2021, 7:27 PM IST

नई दिल्ली :भारत और ब्रुनेई दारुस्सलाम ने बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण आयामों की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में अपने सहयोग को और बढ़ाने, एक दूसरे के राष्ट्रीय विकास में सहयोग करने तथा साझा वैश्विक चुनौतियों के खिलाफ सहयोग को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रुनेई दारुस्सलाम के विदेश मंत्री दातो सेरी सेतिया हाजी एरिवान बिन पेहिन दातू पेकेरमा जया हाजी मोहम्‍मद यूसुफ के साथ डिजिटल माध्यम से बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों पर चर्चा की. यह बैठक जून 2019 में नई दिल्ली में दोनों देशों के बीच संपन्न 7वें दौर की विदेश कार्यालय स्तर की वार्ता के परिणामस्वरूप हुई. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों सहित साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की.

दोनों देशों में बढ़ेगा सहयोग

विदेश मंत्री जयशंकर ने कोविड-19 महामारी को उनके देश में प्रभावी ढंग से रोकने के लिए ब्रुनेई की सराहना की. दोनों विदेश मंत्रियों ने द्विपक्षीय संबंधों की वर्तमान स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और चिन्हित क्षेत्रों में आपसी सहयोग, कारोबार और निवेश बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों मंत्रियों की वार्ता में कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, ई-गवर्नेंस, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, आटो क्षेत्र, ऊर्जा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मा, निर्माण, कपड़ा, आभूषण, और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने एवं रक्षा क्षेत्र को लेकर भी चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें-क्या हुआ था कश्मीरी पंडितों के साथ, जानें शरणार्थी बनने की कहानी

दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय तंत्र को मजबूत बनाने के लिए हुई चर्चा के तहत विभिन्न सहमति पत्रों एवं समझौतों को जल्द अंतिम रूप देने तथा द्विपक्षीय कारोबार को मजबूत बनाने के उपाय करने पर भी सहमति व्यक्त की. बयान के अनुसार, 'दोनों पक्षों ने सभी क्षेत्रों में अपने सहयोग को और बढ़ाने, एक दूसरे के राष्ट्रीय विकास में सहयोग करने तथा साझा वैश्विक चुनौतियों के खिलाफ सहयोग को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details