दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Big News: 'कोहली सभी प्रारूपों में कप्तान बने रहेंगे'

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को उन रिपोर्टो को खारिज किया, जिसमें यह कहा गया था कि विराट कोहली आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

Virat Kohli  BCCI  बीसीसीआई  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  कोषाध्यक्ष अरुण धूमल  आईसीसी टी20 विश्व कप  Board of Control for Cricket in India  Treasurer Arun Dhumal  ICC T20 World Cup
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

By

Published : Sep 13, 2021, 1:03 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को उन रिपोर्टो को खारिज किया, जिसमें यह कहा गया था कि विराट कोहली आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

ऐसी रिपोर्ट आई थी कि अगर भारत इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतने में असफल रहा तो कोहली से सीमित ओवरों की कप्तानी छीनी जा सकती है. उनकी जगह रोहित शर्मा को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी.

यह भी पढ़ें:ODI और T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली? जानिए किसे मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

हालांकि, धूमल ने इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. धूमल ने आईएएनएस से कहा, यह बकसास है और ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है. इस बारे में बस मीडिया में चर्चा चल रही है. बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई चर्चा नहीं की है.

इससे पहले, यह रिपोर्ट आई थी कि कोहली टेस्ट क्रिकेट में काफी सफल हैं, लेकिन सीमित ओवरों के आईसीसी इवेंट में उनकी असफलता के कारण रोहित को इसका जिम्मा सौंपा जा सकता है.

यह भी पढ़ें:US Open Final :मेदवेदेव ने जोकोविच का सपना तोड़कर अमेरिकी ओपन जीता

सूत्रों ने कहा था कि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद से इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. जहां वे कथित तौर पर भारतीय कप्तान के टीम चयन से नाखुश थे.

कोहली ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान तेज गेंदबाजों के अनुकूल और ओवरकास्ट वातावरण में दो स्पिनरों को खेलाया था. हालांकि, धूमल ने कहा कि ऐसी कोई बैठक नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details