नई दिल्ली : आईपीएल 2021 के बाद विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी छोड़ेंगे. कोहली ने RCB के आधिकारिक वीडियो में कहा कि RCB के कप्तान के रूप में यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा.
कोहली ने कहा कि मैं अपना आखिरी IPL मैच खेलने तक RCB का खिलाड़ी रहूंगा. मैं RCB प्रशंसकों का मुझ पर विश्वास और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं.
आपको बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.
कोहली ने अपने ट्वीट में कोहली ने दावा किया था कि उन्होंने यह फैसला बहुत सोच समझकर लिया है. उन्होंने कहा था कि वर्कलोड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. वह एक बल्लेबाज के रूप में पुराने फॉर्म को हासिल करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि 2013 सीजन से पहले डेनियल विटोरी के उत्तराधिकारी के रूप में कोहली को आरसीबी का कप्तान चुना गया था. आरसीबी के कप्तान के तौर पर यह उनका नौवां सीजन है. अब तक, टीम ने उनके नेतृत्व में 132 मैचों में से 62 में जीत हासिल की है, जबकि टीम को 66 हार का सामना करना पड़ा और 4 में कोई नतीजा नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें- क्या विराट कोहली T20 कप्तानी छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे ?
उनकी कप्तानी में टीम का सर्वश्रेष्ठ सीजन 2016 रहा, जिसमें टीम ने उपविजेता रही, इसके अलावा टीम एक बार फाइनल खेला जिसमें आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद से उनके घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.