दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tokyo Paralympics में शामिल भारतीय एथलीटों के लिए Kohli ने भेजी स्पेशल विश

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड से सभी पैरा एथलीट्स को अपना सपोर्ट भेजा है. कोहली ने उम्मीद जताई है कि भारतीय प्लेयर्स पैरालंपिक में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहेंगे.

Tokyo Paralympics 2020  Virat Kohli  Best Wishes  Indian Athlete  टोक्यो पैरालंपिक  भारतीय एथलीट  विराट कोहली  स्पेशल विश
कप्तान विराट कोहली

By

Published : Aug 24, 2021, 1:06 PM IST

हैदराबाद:आज यानी मंगलवार को ओपनिंग सेरेमनी के साथ ही टोक्यो पैरालंपिक खेलों की शुरुआत होने जा रही है. भारत की ओर से इन खेलों में 54 पैरा एथलीट मेडल के लिए होड़ लगाते नजर आएंगे.

बता दें, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भारतीय एथलीटों को इन खेलों में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी इन पैरा एथलीट को रियल हीरो बताया था और देश से इनके समर्थन की बात कही थी.

यह भी पढ़ें:Tokyo Paralympics Games का आज होगा आगाज

कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, टोक्यो पैरालंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे सभी भारतीय एथलीटों और टीम के सदस्यों को मैं अपनी शुभकामनाएं और समर्थन देता हूं. मैं आप में से हर एक के लिए चीयर करुंगा और मुझे पूरा यकीन है कि आप इन खेलों में देश का नाम रोशन करेंगे.

सचिन ने बताया इन पैरा एथलीट को रियल हीरो

इससे पहले भारत के महान बल्लेबाज और 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर ने भी देश के लोगों से टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का सपोर्ट करने की अपील की थी.

तेंदुलकर ने कहा था, मैं सभी भारतीयों से टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले देश के 54 खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील करता हूं. मेरा मानना है कि ये विशेष क्षमताओं वाले खिलाड़ी नहीं बल्कि असाधारण क्षमता वाले महिला और पुरुष हैं जो हम सभी के लिए रियल लाइफ हीरो हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details