दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एक पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कप्तान कोहली को बहुत बड़ी बात कह दी - भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में नोंक-झोंक करते नजर आए हैं. लेकिन मामला तब बढ़ गया, जब मैच के आखिरी दिन कप्तान विराट कोहली इंग्लिश बल्लेबाजों को स्लेज करते नजर आए. इस मामले पर पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी निक कॉम्पटन ने कहा, कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति हैं.

Nick Compton Statement  Virat Kohli  Sports News in Hindi  खेल समाचार  इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन  भारतीय कप्तान विराट कोहली  लॉर्ड्स टेस्ट मैच
निक कॉम्पटन और विराट कोहली

By

Published : Aug 18, 2021, 8:03 PM IST

लंदन:इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज निक कॉम्पटन ने कहा है, भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति हैं. कॉम्पटन ने इंग्लैंड के लिए 2012 से 2016 के बीच 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 775 रन बनाए हैं.

कॉम्पटन ने ट्वीट कर कहा, क्या कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द बोलने वाले व्यक्ति नहीं हैं. मैं कभी भी उस बात को नहीं भूला, जब मुझे साल 2012 में अपशब्द कहे गए थे.

कॉम्पटन के दादा डेनिस कॉम्पटन ने साल 1937 से 1957 तक 78 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था.

यह भी पढ़ें:ICC टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और PAK को लेकर गंभीर का बड़ा बयान

उस वक्त क्रिकेट जेंटलमेंट का खेल माना जाता था, जहां कभी-कभी मैदान पर नोंक-झोंक होती थी. हालांकि, साल 1970 के दशक से यह आम हो गया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स के कारण साल 1990 से 2000 के दौरान इसमें भारी इजाफा हुआ.

यह भी पढ़ें:ICC Test Rankings: केएल राहुल की बड़ी छलांग, कोहली पांचवें नंबर पर बरकरार

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन कोहली और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बीच नोंक-झोंक हुई थी. हालांकि, कोहली ने बाद में एंडरसन से हाथ मिलाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details