दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kohli का इमोश्नल नोट हिंदी में पढ़ें, आखिर क्या कहा कप्तानी छोड़ने के एलान के बाद

कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. हिंदी में पढ़ें कोहली का पूरा नोट.

Virat Kohli Steps Down  virat kohli left t 20 captaincy  virat kohli post  virat kohli news  ICC T 20 World Cup 2021  Team India Captain Virat Kohli Steps Down  Team India T 20 Captain virat kohli  post in hindi  Virat Kohli records as captain
Kohli का इमोश्नल नोट हिंदी में पढ़ें

By

Published : Sep 16, 2021, 8:42 PM IST

हैदराबाद:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने गुरुवार को ट्विटर के जरिए एक पोस्ट में इसकी घोषणा की.

कोहली ने बताया, वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने सफर के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.

यह भी पढ़ें:तस्वीरों में Virat: क्रिकेट के मैदान पर जोश, जुनून और खेल भावना के संतुलन की उम्दा मिसाल

विराट कोहली ने ट्विटर अंग्रेजी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया, बतौर बल्लेबाज वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे. आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने पोस्ट में क्या-कुछ लिखा है.

विराट कोहली का पोस्ट

'मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं, जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं समझता हूं कि वर्कलोड काफी जरूरी होता है और ये मेरे साथ पिछले आठ-नौ महीने से था. तीनों फॉर्मेट में खेलना और लगातार पांच-छह साल से कप्तानी करना. मुझे लगता है कि मुझे खुद को टेस्ट और वनडे में टीम की कमान संभालने के लिए स्पेस देना होगा. टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को सब कुछ दिया. मैं आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करता रहूंगा.'

कोहली ने लिखा, 'जाहिर है कि इस फैसले पर पहुंचने के लिए मुझे समय लगा. अपने करीबी लोगों रवि भाई और रोहित जो लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं, इनसे चर्चा करने के बाद मैंने दुबई में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली और सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है. मैं आगे भी अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय क्रिकेट की सेवा करूंगा.'

विराट कोहली का पोस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details