दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

T-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली - Indian Cricket Team

T20 World Cup
विराट कोहली

By

Published : Sep 16, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 7:04 PM IST

18:00 September 16

कप्तानी छोड़ेंगे कोहली

विराट कोहली का ट्वीट

नई दिल्ली:भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को घोषणा की कि वह टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ेंगे. कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक बयान में इसकी घोषणा की.

कोहली ने बताया, वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने इस यात्रा के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें:दर्शकों के सामने खेलने को लेकर उत्साहित KKR के मोर्गन और मैकुलम

कोहली ने ट्वीट के जरिए बयान जारी कर कहा, मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया, खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं, जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं.

यह भी पढ़ें:MS धोनी की कप्तानी की तारीफ करते दिखे मुरलीधरन, बताई खासियत

उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि वर्कलोड काफी जरूरी होता है और ये मेरे साथ पिछले आठ-नौ महीने से था. तीनों प्रारूप में खेलना और लगातार पांच-छह साल से कप्तानी करना, मुझे लगता है कि मुझे खुद को टेस्ट और वनडे में टीम की कमान संभालने के लिए खुद को स्पेस देना होगा. टी-20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को सब कुछ दिया. मैं आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करता रहूंगा.

यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र के मंत्री ने क्रिकेटर सुनील गावस्कर को दी चेतावनी!

कोहली ने कहा, जाहिर है कि इस फैसले पर पहुंचने के लिए मुझे समय लगा. अपने करीबी लोगों रवि भाई और रोहित जो लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं, इनसे चर्चा करने के बाद मैंने दुबई में अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरभ गांगुली तथा सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है. मैं आगे भी अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय क्रिकेट की सेवा करूंगा.

कोहली से जुड़ी अहम बातें...

  • विराट कोहली ने 95 वनडे मैचों में कप्तानी की है, 65 में टीम जीती है, जबकि 27 में हार का सामना करना पड़ा है.
  • टी-20 मुकाबलों की बात करें तो कप्तान कोहली की कप्तानी में भारत ने अब तक 45 मुकाबले खेले हैं.
  • विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के कप्तान बनने की संभावना है.
  • पिछले काफी समय से विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा है, जिसके बाद लगातार उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे थे.
  • कोहली ने साल 2019 में टेस्ट और एकदिवसीय मैच में आखिरी बार शतक जड़ा था.
  • कोहली, हालांकि एकदिवसीय और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे.
  • ट्वीट के जरिए उन्होंने इस यात्रा के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का धन्यवाद दिया.
Last Updated : Sep 16, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details