दिल्ली

delhi

Virat Kohli Anushka Sharma: रनों का ढेर लगाने के बाद विराट ने किया यज्ञ, अनुष्का संग संतों को कराया भोजन

By

Published : Jan 31, 2023, 1:24 PM IST

विराट कोहली अपने परिवार के साथ इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर हैं. विराट कोहली उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका ऋषिकेश के दयानंद आश्रम में रुके हुए हैं. आज उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान किया और भंडारे में भोजन ग्रहण किया.

Virat Kohli in Rishikesh
ऋषिकेश में विराट कोहली

दयानंद आश्रम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.

ऋषिकेश:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं. विराट कोहली अपने परिवार के साथ ऋषिकेश के दयानंद आश्रम में रुके हुए हैं. इस दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने संतों से आशीर्वाद भी लिया. संतो को भोजन कराने के पश्चात उन्होंने मां गंगा के दर्शन किए. हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

आपको बता दें विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश के शीशम झाड़ी स्थित दयानंद आश्रम में आज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक योग साधना की. उसके बाद 12 बजे धार्मिक अनुष्ठान करने के साथ-साथ भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें संतों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया. विराट और अनुष्का ने एक-एक कर भंडारे में आए सभी संतों का आशीर्वाद लिया. वहीं, विराट कोहली की एक झलक पाने को लेकर बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले टकटकी लगाए बैठे रहे. इस दौरान कई लोगों ने विराट की तस्वीर भी अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की.

वहीं, एक निजी कार्यक्रम के लिए दयानंद आश्रम पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार और उनकी बेटी कुहू गर्ग ने भी विराट कोहली अनुष्का से मुलाकात की. डीजीपी अशोक कुमार ने और भी कई बातों का जिक्र किया. वहीं, स्वामी राम हिमालयन इंस्टीट्यूट के वाइस चांसलर विजय धस्माना ने भी विराट और अनुष्का से मुलाकात कर धार्मिक पुस्तक भेंट की.
ये भी पढ़ें-Kohli Anushka Sharma: बेटी संग विराट-अनुष्का की एक और धार्मिक यात्रा, ऋषिकेश में PM मोदी के गुरु के आश्रम पहुंचे

बता दें कि दयानंद सरस्वती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु रहे हैं. 11 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री अपने आध्यात्मिक गुरु दयानंद सरस्वती से मुलाकात करने पहुंचे थे. उसके बाद ये आश्रम और अधिक विख्यात हो गया. इसके बाद से ही यहां पर कई दिग्गज आध्यात्म की शांति के लिए प्रवास करने के लिए कुछ दिन के लिए चले आते हैं.

कातिलाना फॉर्म में हैं किंग कोहली: विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं. किंग कोहली ने चार वनडे में तीन सेंचुरी जमाकर विश्व क्रिकेट में फिर से तहलका मचाया हुआ है. उनकी कातिलाना बल्लेबाजी से बॉलर एक बार फिर थर-थर कांप रहे हैं. अब विराट ने अपनी बल्लेबाजी शैली का काफी आक्रामक कर दिया है.

सचिन से सिर्फ तीन शतक दूर: वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. 463 मैच खेलने वाले सचिन के बल्ले से 49 शतक निकले थे. अब विराट कोहली उनसे सिर्फ 3 शतक दूर हैं. चार शतक लगाते ही विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details