दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Viral Video: कर्नाटक के तेनकासी में जूते में मिला सांप, सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया - भारत में सांप के प्रकार

तमिलनाडु के तेनकासी जिले के शंकरनकोविल के पास एक गांव में सांप मिलने की जानकारी सामने आई है. यहां एक सांप बच्चे के जूते में घुस गया. हालांकि इसकी सूचना एक स्नेक हैंडलर को दी गई, जिसने उसे पकड़ लिया.

snake found in shoe
जूते में मिला सांप

By

Published : Feb 14, 2023, 7:51 PM IST

जूते में मिला सांप

शंकरनकोविल: तमिलनाडु के तेनकासी जिले के शंकरनकोविल के पास चिन्ना कोविलंगुलम गांव में बालासुब्रमण्यम नाम के व्यक्ति रहते हैं. वह जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत है. उनके बच्चे रोज की तरह 14 फरवरी मंगलवार को भी स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे. स्कूल जाने की तैयारी पूरी होने के बाद जैसे ही उसने जूते पहनना शुरू किया, उसे अपने जूते में एक सांप दिखाई दिया.

अपने जूते में सांप को बैठा देख वह बच्चा घबरा गया, जिसकी सूचना उसने परिजनों को दी. इसकी मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्नेक हैंडलर परमीश दास ने जूते से सांप को बाहर निकाला. परमीश दास ने जब सांप को बाहर निकाला तो पता चला कि इस सांप नाम वैज्ञानिक नाम डेंड्रेलाफिस ट्रिस्टिस (कॉमनब्रॉन्ज बैक सांप) है. परमीश ने इस सांप को पकड़कर एक काले बैग में डाल लिया और उसे गहरे जंगल में ले जाकर सकुशल छोड़ दिया.

पढ़ें:Tiger Dead Body Found: कर्नाटक के तुमकुर जिले में पहली बार मिला बाघ का शव

आपको बता दें कि अक्सर सांप और बिच्छू ऐसी ही जगहों जैसे, जूते, घर में खड़ी साइकिल और काफी समय से रखे पुराने सामान में आकर बैठ जाते हैं, क्योंकि यहां का तापमान बाहरी माहौल से ज्यादा गर्म होता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए इस तरह के सामान को एकत्र नहीं करना चाहिए और बच्चों को सावधान रहने की सीख देनी चाहिए. लेकिन फिर भी कोई सांप आपके घर में आ जाता है, तो उसे पकड़ने के लिए फौरन ही एक प्रशिक्षित स्नेक हैंडलर को बुलाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details