किन्नौर:हिमाचल के किन्नौर जिले में शिष्य और गुरु के रिश्ते को शर्मसार (minor school girl in kinnaur ) करने वाला मामला सामने आया है. यहां, एक स्कूली छात्रा से प्रिंसिपल की अश्लील हरकत (principal molested minor school girl in kinnaur) करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 26 अगस्त को मामला दर्ज किया और 27 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन यानी 9 सितंबर तक न्यायायिक हिरासत में भेजा गया है.
बता दें कि एक छात्रा जब स्कूल से अपने घर की ओर जा रही थी तो सड़क मार्ग पर प्रिंसिपल ने छात्रा (minor school girl molested in kinnaur) को अपने वाहन में लिफ्ट देकर घर तक छोड़ने की बात कही थी. जिसपर छात्रा प्रिंसिपल के वाहन में बैठ गयी, लेकिन सड़क पर सफर के दौरान प्रिंसिपल द्वारा पीड़ित छात्रा के साथ अश्लील हरकते करने के साथ गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए भी देखा जा सकता है. इस पूरी घटना को छात्रा ने मोबाइल में कैद कर लिया. यह मामला 26 अगस्त का बताया जा रहा है. जब स्कूल के प्रिंसिपल ने कार में लिफ्ट देने के बहाने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ अश्लील हरकतें (principal molested minor school girl in kinnaur) की.