लखनऊ : युवक व युवती का अजीबो-गरीब अंदाज पर बाइक पर बैठकर फर्राटे भरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से पोस्ट किया है. चार सेकेंड के वीडियो में युवक व युवती अजीबो-गरीब अंदाज में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को अश्लील बता रहे हैं तो वहीं कुछ युवक-युवती के इस अंदाज का सपोर्ट सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. हालांकि, जब इस वीडियो के बारे में लखनऊ पुलिस पीआरओ नागेश उपाध्याय से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि 'इस वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, फिलहाल अभी तक वीडियो के सामने आने के बाद लखनऊ पुलिस द्वारा किसी कार्यवाही की जानकारी नहीं मिली है.' हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पहले भी वायरल हो चुके हैं वीडियो : यह कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरीके का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी एक वीडियो में युवक-युवती बेअंदाज में बाइक चलाते हुए हजरतगंज क्षेत्र में नजर आए थे. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस ने स्कूटी सवार युवक के खिलाफ कार्यवाही की थी व उसके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लगाया गया था.