सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में अब महज कुछ ही दिन बचे हैं. अक्टूबर में आचार संहिता लगने की उम्मीद है. उसके बाद चुनाव प्रचार और मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे पहले छत्तीसगढ का सियासी पारा हाई है. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच का घमासान भी बढ़ता जा रहा है. इस बीच सुकमा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस एक बीजेपी नेता से जबरदस्ती बर्ताव करते दिख रही है. इस वीडियो में पुलिस भाजपा नेता हूंगाराम मरकाम को जबरन गाड़ी में बिठाती दिख रही है. जिसका बीजेपी नेता विरोध करते दिख रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा मैं अपराधी नहीं हूं सर(Hungaram Markam Video Goes Viral): इस वीडियो में बीजेपी नेता हूंगाराम लगातार पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते दिख रहे हैं. वह बार बार कह रहे हैं कि मैं कोई अपराधी नहीं हूं. जो मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है. करीब 3 मिनट 48 सेकंड के वीडियो में नेशनल हाइवे के किनारे बैठे भाजपा के नेता हूंगाराम मरकाम के पास पुलिस के अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचते हैं. फिर उसके साथ बातचीत करते हैं. उसके बाद हूंगाराम को वहां से उठाते हैं. और उसे जबरन गाड़ी में बिठाने लगते हैं. लगातार बीजेपी नेता इस बात का विरोध करता है. जो वीडियो में दिख रहा है. लेकिन पुलिस के अधिकारी उसे जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश में लगे रहते हैं.