दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शराब बनाने वालों से घूस लेते दिखे आबकारी विभाग के अधिकारी - कोरबा का वायरल वीडियो

कोरबा में आबकारी विभाग के जवान ग्रामीणों से शराब बनाने और बेचने को लेकर छूट देने के लिए रिश्वत ले रहे हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Korba Excise Department personnel taking bribe).

bribe taken by excise police
घूस लेते दिखे अधिकारी

By

Published : Apr 7, 2022, 3:12 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र से बुधवार देर शाम आबकारी विभाग के कर्मचारियों का ग्रामीणों से रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो जुगाली गांव का बताया जा रहा है. जिसमें एक ग्रामीण के घर आबकारी विभाग के जवान दल-बल के साथ पहुंचे हुए दिख रहे हैं. वीडियो में जवान शराब बनाने और बेचने की किसी बात पर लेनदेन करते हुए साफतौर पर दिख रहे हैं. आबकारी विभाग का एक जवान यह भी कह रहा है कि पैसे ऊपर तक पहुंचाने पड़ते हैं. हिस्सा सभी में बंटता है. दारोगा भारी भरकम लेते हैं.

कोरबा आबकारी विभाग के जवान ले रहे रिश्वत: ट्राइबल जिला होने के कारण कोरबा में आदिवासियों को खुद के उपयोग के लिए शराब बनाने और उपयोग करने की छूट है. लेकिन कुछ लोग इस छूट का गलत फायदा उठाकर अपनी जेबें भरने लगते हैं. आबकारी विभाग पर पहले भी कई बार शराब के नाम पर उगाही करने के आरोप लगे हैं. वर्तमान मामला भी इसी से जुड़ा हुआ है.
कटघोरा के पास जुगाली गांव में शराब पकड़ने के लिए पहुंची आबकारी टीम ने कार्रवाई नहीं करने की शर्त पर 15 हजार रुपये की वसूली की. जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.

घूस लेते दिखे अधिकारी

वीडियो में मौके पर मामले को लेकर बातचीत की जा रही है. सौदेबाजी को अंतिम रूप देते हुए रुपये पेश करने की तस्वीर भी नजर आ रही है. इसमें एक कर्मचारी रुपए लेने मे संकोच करता दिख रहा है. जिसे दूसरा कर्मी कह रहा है कि सब अपने लोग हैं. इस दौरान एक व्यक्ति ने आबकारी विभाग के एक कर्मचारी से पूछ लिया कि यहां से लिए गए रुपयों का क्या होगा. जवाब में कर्मचारी कहता नजर आ रहा है कि सबका हिस्सा बंटा हुआ है. दारोगा का रेट सबसे ज्यादा है.

कोरबा आबकारी विभाग का वायरल वीडियो : आबकारी विभाग के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details