दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan MP Viral Video: राजस्थान में सांसद ने कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, देखती रही पुलिस - Rajasthan MP Slaps

प्रतापगढ़ नारकोटिक्स विभाग में दैनिक श्रमिक के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत से चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी इतना नाराज हुए कि उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया (Viral Video of Chittorgarh MP). दरअसल, नारकोटिक्स विभाग में अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण व लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. इन शिकायतों को समझने के लिए सांसद मंगलवार को कार्यालय पहुंचे. वहां अधिकारियों और कर्मचारियों को लताड़ लगाई फिर जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत मिल रही थी उस श्रमिक को बुलाया. उससे घूसखोरी पर बात की तो उसने 5 हजार की बात कबूली. वहां मौजूद किसानों ने 15 हजार हथियाने की बात कही. बस फिर क्या था सांसद आपे से बाहर हुए और आरोपी का फैसला वहीं कर दिया. उस पर थप्पड़ बरसा दिए. इस थप्पड़ कांड का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 3, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 10:53 PM IST

प्रतापगढ़ नारकोटिक्स विभाग में दैनिक श्रमिक के खिलाफ घूसखोरी की शिकायत से चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्र प्रकाश जोशी इतना नाराज हुए कि उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया (Viral Video of Chittorgarh MP). दरअसल, नारकोटिक्स विभाग में अफीम लाइसेंस वितरण के दौरान किसानों से नामांतरण व लाइसेंस वितरण में अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. इन शिकायतों को समझने के लिए सांसद मंगलवार को कार्यालय पहुंचे.

चित्तौड़गढ़ सांसद का तमाचा

वहां अधिकारियों और कर्मचारियों को लताड़ लगाई फिर जिसके खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायत मिल रही थी उस श्रमिक को बुलाया. उससे घूसखोरी पर बात की तो उसने 5 हजार की बात कबूली. वहां मौजूद किसानों ने 15 हजार हथियाने की बात कही. बस फिर क्या था सांसद आपे से बाहर हुए और आरोपी का फैसला वहीं कर दिया. उस पर थप्पड़ बरसा दिए. इस थप्पड़ कांड का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया.

Last Updated : Nov 3, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details