दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वीडियो वायरल: जिन हाथों में होनी थी किताबें, उन हाथों में थमा दिया जाम - बच्चों को पहले मदिरापान कराया

कर्नाटक के एक गांव में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. रामनगर जिले के मरालीपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे जाम हाथ में लिए बहकते नजर आ रहे हैं.

वीडियो वायरल
वीडियो वायरल

By

Published : Jun 8, 2021, 7:41 AM IST

Updated : Jun 8, 2021, 1:35 PM IST

रामनगर (कर्नाटक) : जिस उम्र में हाथ में किताबें और कलम होनी चाहिेए, उस उम्र में बच्चों के हाथों में जाम थमा दिया गया. सुनकर हैरानी जरूर होगी, लेकिन यह सच है. कर्नाटक के एक गांव का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है.

रामनगर के मरालीपुर गांव में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

देशभर में जहां कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं कर्नाटक के एक गांव में छोटे-छोटे बच्चों को नशे की लत लगाई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल यह वीडियो कर्नाटक के रामनगर जिले (Ramanagara) के कनकापुर तालुक (Kanakapur Taluk) का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मरालीपुर गांव (Maralipur village) के केले के बागान (banana plantation) में करीब सात से आठ बच्चे मांसाहारी भोजन के साथ मदिरा पान कर रहे थे.

पढ़ें-नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, ट्रामाडोल की 42,000 गोलियां जब्त

वीडियो को देखकर शायद आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि इतनी कम उम्र में इन छोटे-छोटे बच्चों को नशे की लत आखिर कहां से लगी, बताया जा रहा है कि गांव के ही कुछ लोगों ने अपने मजे के लिए बच्चों को पहले मदिरापान कराया और फिर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए बागान के मालिक गणेश को हिरासत में ले लिया. बता दें कि यह वही बागान है, जहां बच्चे नशे के आदि हो रहे थे. गणेश कोरोना पॉजिटिव है, जिस कारण उसे क्वारंटाइन सेंटर में देखरेख में रखा गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में संलिप्त और आरोपियों की तालश में जुटी हुई है.

ईटीवी भारत ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करता है, जो बच्चों को नशे की लत का आदि बना रहे हो.

Last Updated : Jun 8, 2021, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details