रायपुर : सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक मां फुटपंप से 13 महीने के बच्चे को सांसें दे रही (raipur viral video ) है. ये वीडियो रायपुर एम्स के बाहर गेट नंबर 1 के बाहर फुटपाथ का है. मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा से आया यह परिवार पिछले 5 महीने से एम्स के बाहर फुटपाथ पर इसी तरह जिंदगी बिता रहा है.13 महीने के हर्ष को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर की वजह से सांस लेने में तकलीफ होती है. इसलिए उसकी मां फुट पंप से सांसें देती है,ताकि अपने जिगर के टुकड़े की जिंदगी बचा सके. (Viral video of baby breathing through footpump )
बच्चे के लिए माता पिता का संघर्ष : हर्ष के पिता बालक दास डहरे ने बताया " हर्ष का ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. शुरुआती दिनों में तकलीफ नहीं थी. लेकिन बाद में उसके शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया. बच्चे को देखने में भी परेशानी के साथ उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. दवाई का खर्च इतना महंगा था कि आज उन्हें फुटपाथ पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. डहरे ने बताया कि बच्चे का इलाज रायपुर एम्स में मुफ्त हो रहा है. लेकिन दवाई और रहने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. जिसके कारण वो और उनकी पत्नी एम्स के बाहर ही फुटपाथ में ठेला लगाकर काम कर रहे हैं. जो भी दो पैसे वो कमाते हैं वो बच्चे के इलाज में खर्च कर देते हैं.raipur latest news