रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):विश्व विख्यात केदारनाथ धाम से इन दिनों कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो विवाद का कारण बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोवर बढ़ाने के लिए कई व्लॉगर और यूट्यूबर यहां तरह-तरह की रील्स बना रहे हैं. कोई क्रिकेट खेल रहा है तो कोई प्यार का इजहार कर रहा है. बीते दिनों ही मंदिर परिसर में एक यूटयूबर लड़की ने अंगूठी पहनाकर अपने बाॅयफ्रेंड को प्रपोज किया था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
अब मांग भरने का वीडियो वायरल:वायरल हो रहे इस नए वीडियो में एक युवक मंदिर के सामने एक लड़की की मांग भरता नजर आ रहा है. लड़की ने हाथों में चूड़ा पहना है, जिससे लग रहा है दोनों की हाल ही में शादी हुई है. उधर, मंदिर समिति ने इस प्रकार के वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई है. अभी एक दिन पहले ही मंदिर समिति की ओर से रुद्रप्रयाग पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल
एक्शन लेगी पुलिस:मामले में एसपी केदारनाथ विशाखा भदाणे का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर नजर रखी जा रही है. केदारनाथ में रील्स और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी भदाणे ने बताया कि पुलिस पहले से ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल ले जाने और अंदर किसी भी प्रकार के वीडियो बनाने पर पहले से ही रोक है. बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही गर्भगृह में एक महिला द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ. इस पर भक्तों ने कड़ी आपत्ति जताई और विवाद के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कार्रवाई की बात की.