दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

WATCH: 'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में अब मांग भरने का वीडियो वायरल, सख्त मूड में BKTC - man putting vermilion on woman forehead

केदारनाथ धाम का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक लड़का मंदिर परिसर में लड़की की मांग भरते हुए नजर आ रहा है. एक के बाद एक वायरल हो रहे वीडियो के कारण भक्तों में आक्रोश है. वहीं, मंदिर समिति ने भी पुलिस के पत्र लिखकर रील्स और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

kedarnath viral video
'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में मांग भरने का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 5, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 4:40 PM IST

'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में मांग भरने का वीडियो वायरल

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):विश्व विख्यात केदारनाथ धाम से इन दिनों कई वीडियो सामने आ रहे हैं जो विवाद का कारण बन रहे हैं. सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोवर बढ़ाने के लिए कई व्लॉगर और यूट्यूबर यहां तरह-तरह की रील्स बना रहे हैं. कोई क्रिकेट खेल रहा है तो कोई प्यार का इजहार कर रहा है. बीते दिनों ही मंदिर परिसर में एक यूटयूबर लड़की ने अंगूठी पहनाकर अपने बाॅयफ्रेंड को प्रपोज किया था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ. इसी कड़ी में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

अब मांग भरने का वीडियो वायरल:वायरल हो रहे इस नए वीडियो में एक युवक मंदिर के सामने एक लड़की की मांग भरता नजर आ रहा है. लड़की ने हाथों में चूड़ा पहना है, जिससे लग रहा है दोनों की हाल ही में शादी हुई है. उधर, मंदिर समिति ने इस प्रकार के वीडियो बनाने पर आपत्ति जताई है. अभी एक दिन पहले ही मंदिर समिति की ओर से रुद्रप्रयाग पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है.

BKTC की ओर से पुलिस को लिखा गया पत्र.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में घुटनों पर 'राइडर गर्ल', बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो वायरल

एक्शन लेगी पुलिस:मामले में एसपी केदारनाथ विशाखा भदाणे का कहना है कि इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों पर नजर रखी जा रही है. केदारनाथ में रील्स और वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी भदाणे ने बताया कि पुलिस पहले से ही ऑपरेशन मर्यादा के तहत इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, उन्होंने बताया कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल ले जाने और अंदर किसी भी प्रकार के वीडियो बनाने पर पहले से ही रोक है. बावजूद इसके मंदिर के गर्भगृह के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही गर्भगृह में एक महिला द्वारा नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ. इस पर भक्तों ने कड़ी आपत्ति जताई और विवाद के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कार्रवाई की बात की.

पढ़ें-केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में नोट उड़ाती महिला का वीडियो वायरल, FIR दर्ज

गर्भगृह से नोट उड़ाने का वीडियो सामने आया था:वहीं, नोट उड़ाने के वीडियो के कुछ दिनों बाद ही मंदिर परिसर के बाहर एक यूट्यूबर ने अपने बॉयफ्रेंड को मंदिर के सामने प्रपोज किया. ये वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. अब केदारनाथ मंदिर के सामने मांग भरने का ताजा वीडियो सामने हो रहा है. वायरल हो रहे इन वीडियो से भक्तों की आस्था को ठेस पहुंच रही है. कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि केदारनाथ को पिकनिक स्पॉट बना दिया गया है. लोग यहां दर्शनों के लिये नहीं, बल्कि रील्स और ब्लाॅग बनाने के लिये पहुंच रहे हैं. भक्तों की ओर से कड़ी आपत्ति जताये जाने के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति भी एक्शन में आ गई है. मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रकार के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

तीर्थ पुरोहितों के आरोप:वहीं, तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस, जिला प्रशासन व मंदिर समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी ने कहा तीर्थयात्री बेरोक-टोक मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल लेकर जा रहे हैं. जिस व्यवस्था की बात मंदिर समिति कह रही है, वो व्यवस्था धाम में दिखाई नहीं दे रही है. पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details