गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम से एक दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सेक्टर-56 इलाके में मौजूद कीर्ति अस्पताल में एक ही रात में 8 कोविड मरीजों की मौत हो गई. मरीजों की मौत के बाद अस्पताल का पूरा स्टाफ फरार हो गया. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रात में अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिसकी वजह से मरीजों ने दम तोड़ दिया.
पढ़ें:कोरोना मरीजों से मैक्स अस्पताल के डॉक्टर ने मांगे 50 हजार रुपये, किए गए टर्मिनेट
इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में मरीजों के परिजन रोते हुए नजर आ रहे हैं. अस्पताल के आईसीयू में मरीज बिस्तर पर बेसुध पड़े हुए हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स मरीज को देख कर कह रहा है कि सब मर चुके हैं. इस वीडियो में एक शख्स पुलिस कर्मियों से बहस करता हुआ भी नजर आ रहा है.
दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने, देखिए वीडियो परिजनों का आरोप है कि शव तालाबंद आईसीयू में पड़े थे और स्टाफ गायब था. वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 30 अप्रैल की रात का है, लेकिन गुड़गांव प्रशासन का कहना है कि फुटेज पुराना है और मौजूदा हालात से इसका कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि बताया जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर अस्पताल के बाहर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है ताकि गुस्साए तीमारदार किसी प्रकार का हंगामा ना कर सके.