खगड़ियाः बिहार केखगड़िया में स्वास्थ्य महकमा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, विभाग की एक महिला अधिकारी और एक पीएचसी प्रभारी की रंगरलियों का वीडियो काफी वायरल (video of doctor and health officer Viral) हो रहा है. इस वीडियो में महिला अधिकारी डाॅक्टर का फेस मसाज करती नजर आ रही हैं. डाॅक्टर खगड़िया सदर पीएचसी प्रभारी हैं, वहीं महिला सदर प्रखंड के ही एक वेलनेस सेंटर में कम्युनिटी हेल्थ अफसर हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चारो ओर हंसी उड़ रही है.
ये भी पढ़ेंः खगड़िया के 'थप्पड़बाज' BDO पर कार्रवाई, निकाय चुनाव के ARO के पद से हटाया
आपत्तिजनक सेल्फी भी हुई है वायरलः चिकित्सक का महिला अधिकारी से फेस मसाज कराते वीडियो के अलावा इन दोनों का सेल्फी भी खूब वायरल हो रहा है. वायरल होने वाला सेल्फी कोई आम सेल्फी नहीं है. सेल्फी में दोनों का अंदाज देखकर यही लगता है कि दोनों पति-पत्नी रहे, लेकिन दीगर यह है कि दोनों पहले से शादीशुदा हैं. वीडियो और ऐसी सेल्फी वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे की काफी किरकिरी हो रही है. सेल्फी सामान्य न होकर आपत्तिजनक है, इसलिए भी लोग सवाल उठा रहे हैं. वायरल वीडियो भी आपत्तिजनक है. इसलिए ईटीवी भारत इसे नहीं दिखा सकता है.
सीएस ने मांगा है दोनों से स्पष्टीकरणः खगड़िया के प्रभारी सिविल सर्जन रामनारायण चौधरी ने वीडियो वायरल होने के बाबत इस मामले का संज्ञान लिया. इसके साथ ही सदर पीएचसी प्रभारी डाॅ कृष्णा कुमार और महिला सीएचओ से स्पष्टीकरण मांगा है. सीएस ने तीन दिनों के अंदर दोनों से जवाब मांगा है. इसके बाद दोनों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सीएस ने कहा है कि वीडियो और तस्वीर वायरल होना दोनों के पद के गरिमा के अनुकूल नहीं है.
दोनों पहले से हैं शादीशुदाःवीडियो वायरल होने के बाद चिकित्सक फरार हैं. वहीं बताया गया कि डाक्टर और महिला हेल्थ अफसर दोनों ही शादीशुदा हैं. अब लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है. चूंकि दोनों काफी ही जिम्मेदार पद पर हैं, इसलिए विभाग की फजीहत होना लाजमी है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि वीडियो और फोटो दोनों ही अलग-अलग तारीख की है.