तिरुवनंतपुरम:केरल में वायरल फीवर का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 10 दिनों से प्रदेश के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा लोगों का बुखार का इलाज चल रहा है. निजी अस्पतालों में इलाज कराने वालों की संख्या भी अगर जोड़ी जाए तो यह आंकड़ा दोगुना हो जाएगा.
सोमवार को करीब 13 हजार लोगों ने बुखार का इलाज कराया. 12984 लोगों ने विभिन्न ओपीडी में इलाज कराया जबकि 180 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जून की शुरुआत से ही संक्रामक बुखार का प्रकोप भी बढ़ गया है.
डेंगू बुखार और लेप्टोस्पायरोसिस बढ़ रहा है: राज्य में संक्रामक बुखार के साथ-साथ डेंगू बुखार और लेप्टोस्पायरोसिस का प्रसार बढ़ गया है. कल ही 110 लोगों में डेंगू बुखार की पुष्टि हुई है. 218 लोगों को डेंगू बुखार का संदेह था और वह इलाज के लिए आए. इनमें से ज्यादातर एर्नाकुलम जिले के हैं. यहां 43 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई जबकि 55 लोगों को डेंगू का संदेह था और उन्होंने इलाज कराने की मांग की. जून माह में अब तक 1011 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.