लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जहां लोगों को कुछ निजात मिल रही थी, वहीं अब राज्य के कई जिलों में वायरल फीवर ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. फिरोजाबाद, फर्रूखाबाद और अन्य जिलों में वायरल फीवर से हाहाकार मचा हुआ है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने फिरोजाबाद जिले में डेंगू फैलने की पुष्टि की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों से एकत्र किए गए लगभग 200 नमूनों में से 50 प्रतिशत से अधिक में डेंगू की पुष्टि हुई है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिनों में वायरल फीवर से 50 बच्चों सहित 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इनमें अधिकांश मौतें फिरोजाबाद और आसपास के जिलों में हुई हैं. सरकार की कोशिश के बाद भी महामारी रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिले में प्रतिदिन 50 मरीज सामने आ रहे हैं. इन्हें भर्ती करने के लिए मेडिकल कॉलेज में बेड भी कम पड़ गए हैं. मेडिकल कॉलेज में जो वार्ड है उसकी क्षमता 100 मरीजों की भर्ती करने की है, लेकिन यहां पर 300 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं.
इसके बाद भी यहां पर लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लिहाजा बेडों की कमी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद इस मेडिकल कॉलेज में सौ बेड और बढ़ाए गए हैं.
वहीं, फर्रूखाबाद के कमालगंज ब्लॉक क्षेत्र के कई गांव ऐसे हैं, जहां कई घरों को वायरल फीवर ने अपनी चपेट में ले लिया. इनमें शायद ही ऐसा कोई घर हो, जहां बुखार से पीड़ित मरीज चारपाई पर न पड़ा हो.
वहीं, बुखार के चलते क्षेत्र के तीन गांव में अधिक लक्षण वाले 27 लोगों की डेंगू जांच की गई थी, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पांच लोगों में डेंगू के लक्षण मिलने से गांव में हलचल मच गई. स्थिति तब और भी गंभीर हो जाती है, जब मरीजों को चिकित्सा सुविधा नसीब न हो रही है.