चंडीगढ़/संगरूर : कुछ किसान नेताओं को हिरासत में लिये जाने को लेकर संगरूर जिले में सोमवार को किसानों के साथ हुई झड़प में ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति एक किसान था, जो जिले के लोंगोवाल इलाके में विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहा था, जहां पुलिस प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग और एक टोल प्लाजा को अवरुद्ध करने से रोकने की कोशिश कर रही थी.
किसान मजदूर संघर्ष समिति, भारती किसान यूनियन (क्रांतिकारी), बीकेयू (एकता आजाद), आजाद किसान समिति, दोआबा, बीकेयू (बेहरामके) और भूमि बचाओ मुहिम सहित सोलह किसान संगठनों ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है, जिससे एक दिन पहले किसान प्रदर्शन कर रहे थे.
संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुरेंद्र लांबा ने बताया कि किसान यूनियन के सदस्य संगरूर-बरनाला राष्ट्रीय राजमार्ग और बदबार टोल प्लाजा को अवरुद्ध करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया.
लांबा ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बसों पर सवार प्रदर्शनकारी किसान पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को जबरन पार कर गये. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने अपने ट्रैक्टरों को बैरिकेड में घुसा दिया.
पुलिस ने बताया कि एक पुलिस निरीक्षक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे कुचले जाने से बच गये, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गये, एक अन्य पुलिसकर्मी के चेहरे पर चोट आई और तीन अन्य को भी चोटें आईं.