चंडीगढ़ :अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प में दो लोगों की मौत हुई है. घटना मंगलवार रात की है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद की गाड़ी के नीचे आने से दो अकाली कार्यकर्ता मारे गए हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व कांग्रेसी पार्षद सहित सात लोगों के खिलाफ सिटी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया है.
इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद, मुख्य आरोपी, कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरिंदरपाल सिद्धू और उनके कुछ सहयोगियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.
अकाली दल की उम्मीदवार कुलविंदर कौर के पति गुरतेज सिंह उर्फ राजू, जो वार्ड नंबर 9 से चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने इस मामले में कहा है कि वह मंगलवार रात उपस्थित थे और लगभग 9.15 बजे, कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरिंदरपाल सिद्धू और उनके बेटे सहित उनके कुछ सहयोगी उनके वार्ड में आए और मतदाताओं को शराब बांटनी शुरू कर दी.