दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Violence on Ramnavmi: पश्चिम बंगाल के हुगली में धारा- 144 लागू

बिहार के दो जिलों नालंदा और सासाराम में भी रामनवमी पर हिंसा का मामला सामने आया है. यहां भी हालात काफी खराब हैं. फिलहाल यहां भी इंटरनेट सेवा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है.

Etv Bharat Violence on Ramnavmi in West Bengal
Etv Bharat पश्चिम बंगाल के हुगली में धारा- 144 लागू

By

Published : Apr 3, 2023, 10:52 AM IST

रिषड़ा: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में निषेधाज्ञा लागू है जहां रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी. पुलिस ने सोमवार को बताया कि जिले के कुछ हिस्सों में आज रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं. पुलिस ने बताया कि रिषड़ा थाना क्षेत्र में रामनवमी के मौके पर दो शोभायात्रा निकाली गईं और दूसरी शोभायात्रा पर जीटी रोड स्थित वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास रविवार शाम करीब सवा छह बजे हमला किया गया.

उनके अनुसार, हिंसा में कुछ पुलिस कर्मियों को भी चोट आई है. दूसरी शोभायात्रा में शामिल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से जगन्नाथ मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान उन पर पथराव हुआ. घोष ने कहा कि भाजपा के पुरसुराह से विधायक बीमन घोष पथराव में घायल हो गए हैं. चंदननगर पुलिस आयुक्तालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'शोभायात्रा पारंपरिक मार्ग से गुजर रही थी तभी एक समूह ने उस पर पथराव शुरू कर दिया. हमने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाए.'

उन्होंने कहा कि हिंसा के सिलसिले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है. उन्होंने कहा, 'पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रिषड़ा वार्ड 1-5 और सेराम्पोर की वार्ड संख्या 24 में निषेधाज्ञा लागू की गई हैं. रिषड़ा और सेराम्पोर के कुछ हिस्सों में सोमवार रात 10 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी.'

इस बीच, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों को सलाखों के पीछे डाला जाएगा. उन्होंने कहा, 'बदमाशों, गुंडों और ठगों से सख्ती से निपटा जाएगा. भीड़तंत्र लोकतंत्र को पटरी से नहीं उतार सकता. राज्य इस आगजनी और लूटपाट को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है.' राज्य की उद्योग मंत्री शशि पांजा ने हिंसा की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, 'भाजपा सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पूरे देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काने के लिए जानी जाती है.' पांजा ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति से मजबूती से निपटेगी और जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए जरूरी कार्रवाई करेगी. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता जॉयप्रकाश मजूमदार ने रामनवमी के दो दिन बाद शोभायात्रा निकालने पर सवाल उठाया. उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, 'वे लोग रमजान के पाक महीने में रामनवमी की शोभायात्रा निकालने पर क्यों अड़े हुए हैं? रामनवमी की शोभायात्रा दो दिन बाद क्यों निकाली गई? भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए बंगाल में दंगे कराना चाहती है.'

पढ़ें:Bihar Violence: बिहार में रुक नहीं रही हिंसा, सासाराम में ब्‍लास्‍ट, इंटरनेट बंद

मजूमदार ने दावा किया कि शोभायात्रा में शामिल कुछ लोग हथियार लिए हुए थे, जिससे लोगों में डर फैल गया. पड़ोसी हावड़ा जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. इसके बाद 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details