कोलकाता/पटना/नई दिल्ली : रामनवमी के जुलूस को लेकर पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में तनाव की स्थिति बन गई है. कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाएं भी हुईं हैं. महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प.बंगाल के गवर्नर से बात की है. सूत्रों के अनुसार शाह ने गवर्नर को हिंसा प्रभावित जगहों का मुआयना करने को कहा है.
प. बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कोलकाता पुलिस पर अपनी ड्यूटी नहीं निभाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. अधिकारी ने कहा कि हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया गया और काजीपाडा इलाके के हिंदू अपना घर छोड़कर भाग गए हैं. भाजपा नेता अधिकारी ने कहा कि उनके पास इस घटना के सबूत हैं, जिसमें दिख रहा है कि गुरुवार को किसने पत्थरबाजी की है. शुभेंदु अधिकारी ने मामले पर कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. कुछ नेताओं ने एनआईए जांच की मांग की है.
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प. बंगाल में हिंदुओं की जिंदगी खतरे में है, यहां तक कि हमलोग दुर्गा विसर्जन और रामनवमी का जुलूस भी सुरक्षित तरीके से नहीं निकाल सकते हैं. चटर्जी ने कहा कि गुरुवार को जब हिंदुओं के खिलाफ हिंसा हो रही थी, तब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 घंटे के धरने पर बैठी थीं. इस दौरान उन्होंने क्या कहा, 'रमजान में मुस्लिम बहुत अच्छे तरीके से रहते हैं'. चटर्जी ने कहा कि ममता वोट बैंक पॉलिटिक्स की वजह से तुष्टीकरण की नीति अपना रहीं हैं. सांसद ने कहा कि राज्य की गृह मंत्री ममता बनर्जी हैं, लिहाजा, कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी उनकी बनती है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ममता के शासन काल में पत्रकारों पर हमले हुए, राम नवमी में पत्थरबाजी की गई, यह बहुत ही शर्मनाक है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि टीएमसी ने सबकुछ सुनियोजित तरीके से किया.