भुवनेश्वर : पुरी के जगन्नाथ मंदिर में स्नान अनुष्ठान के दौरान दो सेवादारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मंदिर के भीतर खून के छींटे पड़ गए.
ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर के भीतर भिड़े कर्मचारी, एक घायल - दो कर्मचारियों में मारपीट
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भगवान के स्नान अनुष्ठान के दौरान दो सेवादारों के बीच हुई हिंसा में एक सेवादार गंभीर रूप से घायल हो गया.
![ओडिशा : जगन्नाथ मंदिर के भीतर भिड़े कर्मचारी, एक घायल violence inside Jagnnath temple Puri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11452565-275-11452565-1618760847727.jpg)
violence inside Jagnnath temple Puri
सूत्रों के अनुसार एक अन्य सहयोगी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सिर में गंभीर चोटें आईं. घटना जगमोहन के भितर काठा के पास ड्यूटी पर हुई थी. घायलों को जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) पुरी सदर अस्पताल ले जाया गया.
उसके सिर पर दो टांके लगे थे. घटना दोपहर 1:50 बजे हुई. घायल की पहचान जेटीपी के जवान मनोज पाणिग्रही के रूप में हुई है.