सासाराम:बिहार के सासाराम में रामनवमी के दूसरे दिन आज दो पक्षों के विवाद के बाद आसामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की गई. वहीं वाहनों में तोड़फोड़ के साथ साथ कई झोपड़ीनुमा दुकान को आग के हवाले कर दिया गया. इस दौरान दो घरों में आगजनी की गई है. वहीं मौके पर जिलाधिकारी व एसपी भी कैम्प कर रहे हैं. साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. बता दें कि दो अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह सासाराम के दौरे पर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें -Violence In Nalanda: सासाराम के बाद नालंदा में भड़की हिंसा की आग, गाड़ियों को फूंका, फायरिंग में 5 घायल
सासाराम में रामनवमी के बाद हिंसक झड़प:घटना के बाद जिला मुख्यालय सासाराम के कादिर गंज मुबारक गंज चौखंडी नवरत्न बाजार में पूरी तरह से दुकान बंद हो गई हैं. वहीं तनाव की स्थिति कायम है. पुलिस के जवान लगातार माइकिंग कर रहे हैं. स्थिति से निपटने के धारा 144 लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि दो पक्षों के विवाद में जमकर पत्थरबाजी हुई है. पूरी तरह से अफरा-तफरी का माहौल है.
दो पक्षों में पथराव:रामनवमी के जुलूस के बाद हुई इस घटना के बाद दो पक्षों में तनाव का माहौल है. रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव की स्थिति दोनों पक्षों की ओर से बनी हुई है. सासाराम शहर से गोला बाजार जाने वाली सड़क पत्थर, ईंट से पूरी तरह से पटा हुआ है. वहीं कई बाइकों में तोड़फोड़ भी की गई है. नगर थाना के शहजलाल पीर में दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी की गई है.
''अभी स्थिति नियंत्रण में है. तनाव हुआ था. एसपी ,डीएम और जितने भी जिले के पदाधिकारी हैं सभी यहां मौजूद हैं. किसी को गोली नहीं लगी है.''- नवीन चन्द्र झा, डीआईजी, शाहाबाद प्रक्षेत्र