नालंदा: रामनवमी के दिन हालात ना बिगड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. गुरुवार को रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया लेकिन हिंसा की खबरें शुक्रवार को सामने आई. दरअसल नालंदा में बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड़ से बाबी मणीराम के अखाड़ा तक शोभायात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान गगन दीवान के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए.
पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू
रामनवमी के बाद नालंदा में हिंसा: दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी होने लगी. फिर आक्रोशित लोगों ने वाहनों में आग लगानी शुरू कर दी. करीब 1 दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन उपद्रवी बड़ी संख्या में हैं. इसलिए हालात को नियंत्रित करने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
पुलिस ने खदेड़ा: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया ताकि हालात ना बिगड़े.
असमाजिक तत्वों ने की फायरिंग: पुलिस माइकिंग कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है. रोड़ेबाजी में एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार रामनवमी के समापन के मौके पर एक पक्ष द्वारा जुलूस निकाला गया था. जुलूस दीवानगंज इलाके के एक धार्मिक स्थल से जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग पत्थरबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग भी उग्र हो गए और दोनों ओर से पथराव होने लगा. इसी बीच दीवानगंज इलाके के कुछ असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी की. इसमें जुलूस में शामिल 5 युवकों के घायल होने के बाद तनाव और बढ़ गया. घायलों में छोटू कुमार, गोलू कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, करण कुमार, आकाश कुमार शामिल हैं.
इंटरनेट सेवा बंद :स्थिति को सामान्य करने के लिए एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा भी बंद कर दिया गया है.इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली की सप्लाई भी बंद कर दी गयी है. पुलिस और सुरक्षाबलों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया है.