तेजपुर : मणिपुर में हिंसा को करीब तीन महीने हो गये हैं. इस दौरान राज्य में कई अप्रिय घटनाएं घटीं हैं. राज्य में हिंसा के कारण न केवल लोगों की हत्याएं हुई हैं और वे बेघर होने पर मजबूर हुए हैं बल्कि हिंसा के बाद कई लोग लापता भी हैं. अस्पतालों के मुर्दाघर में कई अज्ञात शव पड़े हुए हैं जिनकी पहचान नहीं हो पायी है.
हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाओं सहित कम से कम 30 गैर-आदिवासी व्यक्ति लापता हैं. स्थानीय मीडिया के दो लापता पत्रकारों में एटम समरेंद्र सिंह (47) और युमखैबम किरणकुमार सिंह (48) शामिल है. ये 27 व्यक्ति, उनमें से कुछ मई से, कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं. लापता लोग इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के निवासी हैं. विभिन्न थानों में गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए. लापता लोगों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच है.
समरेंद्र सिंह के चाचा एटम मेघजीत सिंह ने ईटीवी भारत के वरिष्ठ पत्रकार प्रणब कुमार दास को बताया कि वह थाने में अपने भतीजे और उनके दोस्त की खबर ले-लेकर थक चुके हैं. दो बच्चों के पिता समरेंद्र सिंह पहले मणिपुर शंघाई एक्सप्रेस के लिए बतौर पत्रकार करते थे. वर्तमान में वह केंद्र सरकार की एक एजेंसी में सहायक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. युमखैबम किरण कुमार सिंह भी एक पत्रकार हैं. दोनों के परिवारों की तलाश कर रहे हैं.