इंफाल : मणिपुर में फिर से तनाव उत्पन्न हो गया है. सोमवार को कुछ लोगों ने इंफाल पूर्व जिले में कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया. तनाव बढ़ते ही पूरे इलाके में सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेस को तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील देने का समय भी बदल दिया है. अब यह सुबह छह बजे से दोपहर के दो बजे तक रहेगा. पहले यह समय शाम के चार बजे तक था.
जिला प्रशासन के अनुसार ये कदम एहतियाती तौर पर उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कहीं फिर से कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर गलत फोटो प्रसारित न कर दे, उकसाने वाले वीडियो वायरल न हो जाएं, इसलिए कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं. सेना ने भी स्थिति पर अपना बयान जारी किया है. सेना ने कहा कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
इंफाल पूर्व के न्यू चेकॉन बाजार में सोमवार सुबह 10.30 बजे अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई थी. उसके बाद हाथापाई की नौबत आ गई. एक भीड़ ने कुछ लोगों के घरों को जला दिया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन मई को भी चुराचांदपुर जिले के तोरबंग इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर हिंसा में अब तक कुल 74 लोगों की मौत हो चुकी है.