कानपुर :जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी दोनों दौरे पर हैं. इसी बीच दो पक्षों में बवाल हो गया. इसके बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. बवाल में बम फटने की सूचना है, जिसके कारण पूरे शहर में हड़कंप मचा है. सूचना है कि यह विवाद सांप्रदायिक है. मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले शहर में बवाल हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले शहर में बवाल हुआ है. पुलिस अफसरों का कहना है कि भाजपा नेता के विवादित बयान की वजह से दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. इस दौरान बम और गोलियां भी चलीं हैं. अचानक हुई इस घटना से पूरे शहर में तनातनी का महौल बिगड़ गया है. भारी बवाल के बाद दो समुदाय के बीच हुई लड़ाई-झगड़े के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. घटना के बाद से नवीन मार्केट, परेड, यतीमखाना, मेस्टन रोड समेत आस-पास के क्षेत्रों की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे. इस मौके पर आज कानपुर महानगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं. इसी बीच शहर की परेड चौराहे पर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर जमकर पत्थरबाजी हुई. बवाल के दौरान पेट्रोल बम और फायरिंग भी हुई. इस घटना में अभी तक कुल 6 लोगों के घालय होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तनातनी के महौल के बीच घटनास्थल के आस-पास बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, स्थिति काबू में है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.