दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कानपुर: राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री के दौरे के बीच दो पक्षों में बवाल, जमकर चले पत्थर-बम - कानपुर में सांप्रदायिक बवाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी दोनों दौरे पर हैं. इसी बीच पथराव, गोलीबारी और बमबारी से शहर में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि इस बवाल में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है और 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

etv bharat
बवाल

By

Published : Jun 3, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 11:06 PM IST

कानपुर :जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी दोनों दौरे पर हैं. इसी बीच दो पक्षों में बवाल हो गया. इसके बाद दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. बवाल में बम फटने की सूचना है, जिसके कारण पूरे शहर में हड़कंप मचा है. सूचना है कि यह विवाद सांप्रदायिक है. मिली जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले शहर में बवाल हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सर्किट हाउस पहुंचने से पहले शहर में बवाल हुआ है. पुलिस अफसरों का कहना है कि भाजपा नेता के विवादित बयान की वजह से दो समुदायों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. इस दौरान बम और गोलियां भी चलीं हैं. अचानक हुई इस घटना से पूरे शहर में तनातनी का महौल बिगड़ गया है. भारी बवाल के बाद दो समुदाय के बीच हुई लड़ाई-झगड़े के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. घटना के बाद से नवीन मार्केट, परेड, यतीमखाना, मेस्टन रोड समेत आस-पास के क्षेत्रों की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है.

दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव परौख पहुंचे. इस मौके पर आज कानपुर महानगर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद थीं. इसी बीच शहर की परेड चौराहे पर दो समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर जमकर पत्थरबाजी हुई. बवाल के दौरान पेट्रोल बम और फायरिंग भी हुई. इस घटना में अभी तक कुल 6 लोगों के घालय होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस तनातनी के महौल के बीच घटनास्थल के आस-पास बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, स्थिति काबू में है. दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

ये हैं घायलों के नाम :
1. मुकेश बाथम
2. संजय शुक्ला
3. उत्तम गौड़
4. मंजीत यादव
5. राहुल त्रिवेदी
6. अमर बाथम

यूपी के ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर के बेकमगंज थाना अंतर्गत नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद दुकान बंद करने को लेकर झड़प हुई थी. जिसके बाद वहां पत्थरबाजी ने रूप ले लिया. उन्होंने बताया कि कानपुर में अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है, जिसमें 12 कंपनी व एक प्लाटून पीएसी शामिल है. कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन्होंने उपद्रव किया है, उनकी वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान कराई जा रही है.

अब तक 18 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. वहीं, ये निर्देश दिए गए है कि इस घटना के जो भी षड्यंटकारी है उनके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की जाए.
गौरतलब है कि भाजपा नेता की टिप्पणी के बाद गुरुवार को ही मुस्लिम संगठन की ओर से कानपुर की अधिकांश बाजारों में पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे, जिसमें लिखा था कि 'हमारे नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ बाजार बंद होंगे'. इन पोस्टर के लगे होने के बावजूद पुलिस के आलाधिकारी व अभिसूचना इकाई आज की घटना को नहीं रोक सकी. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कानपुर दौरा था. इसी दौरान मुस्लिम समाज की ओर से जुमे की नमाज के बाद नई सड़क पर जम कर पत्थरबाजी की गई.

Last Updated : Jun 3, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details