दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

West Bengal News: कूचबिहार के सीतलकुची में हिंसा, 10 लोग घायल - पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव 2023

पश्चिम बंगाल के सीतलकुची में पंचायत चुनाव 2023 से पहले राजनीतिक हिंसा फिर से गरमा गई है. यहां टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, जिसमें 10 लोग घायल हो गए.

West Bengal News
कूचबिहार के सीतलकुची में हिंसा

By

Published : Jun 28, 2023, 10:28 PM IST

कूच बिहार: पंचायत चुनाव 2023 से पहले कूच बिहार में हिंसा जारी है. दिनहाटा के बाद कूच बिहार का सीतलकुची राजनीतिक हिंसा से गरम हो गया है. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिससे यह इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया. आरोप है कि गोलियां चलाई गईं और मोटरसाइकिलें जला दी गईं. बुधवार दोपहर सीतलकुची पोस्ट ऑफिस में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों के बीच झड़प हो गई.

बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए. आरोप है कि झड़प के दौरान गोलियां चलीं. देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दहशत के कारण सभी स्थानीय दुकानें बंद हो गईं. घटना की सूचना पाकर सीतलकुची थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पिछले कुछ दिनों में कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं.

गोलीबारी सोमवार रात और मंगलवार को दो जगहों पर हुई. गोलीबारी में कई लोग घायल हो गए और एक की मौत हो गई है. आरोप है कि लगातार दो दिनों की हिंसा के बाद बुधवार दोपहर सीतलकुची में फिर गोलीबारी की घटना हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से कूचबिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है.

मंगलवार तड़के बांग्लादेश सीमा पर दिनहाटा के जरीधरला गांव में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच झड़प हो गई. इस घटना में बाबू हक नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गई, जबकि सात घायल हो गए. इससे पहले भी 2021 विधानसभा चुनाव के दौरान कूचबिहार का सीतलकुची इलाका में काफी हिंसा की खबरें आई थीं. तभी जोरपाटकी इलाके के बूथ संख्या 126 पर मतदान के दौरान सीआईएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी. गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details