कूच बिहार: पंचायत चुनाव 2023 से पहले कूच बिहार में हिंसा जारी है. दिनहाटा के बाद कूच बिहार का सीतलकुची राजनीतिक हिंसा से गरम हो गया है. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम 10 लोग घायल हो गए, जिससे यह इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया. आरोप है कि गोलियां चलाई गईं और मोटरसाइकिलें जला दी गईं. बुधवार दोपहर सीतलकुची पोस्ट ऑफिस में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता समर्थकों के बीच झड़प हो गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों पक्षों के 10 लोग घायल हो गए. आरोप है कि झड़प के दौरान गोलियां चलीं. देखते ही देखते इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दहशत के कारण सभी स्थानीय दुकानें बंद हो गईं. घटना की सूचना पाकर सीतलकुची थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पिछले कुछ दिनों में कूचबिहार जिले में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं.