दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhagalpur Violence: रामनवमी के बाद बिहार के भागलपुर में भी हिंसा, दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव

रामनवमी के बाद देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही बिहार के भी कई जिलों से हिंसा की खबरें सामने आई हैं. ऐसा ही एक और मामला भागलपुर में भी सामने आया है. रामनवमी के बाद शुक्रवार की देर शाम खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और ईंट पत्थर चलाए गए.

bhagalpur violence
bhagalpur violence

By

Published : Apr 1, 2023, 1:42 PM IST

भागलपुर में हिंसा

भागलपुर:बिहार के भागलपुर में हुई हिंसा में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरीक, प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. मारपीट के दौरान पथराव करने का भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसडीओ उत्तम, एसडीओ दिलीप कुमार, नवगछिया पुलिस, जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने काफी सूझ बूझ के साथ मामले को शांत कराया गया. वहीं, तनाव को देखते हुए देर रात से पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रही है.

पढ़ें- Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'

भागलपुर में रामनवमी के बाद हिंसा: नवगछिया में दो समुदायों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दो दिनों के अंदर नवगछिया में अलग- अलग थाना क्षेत्र में दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प के दो मामले सामने आ चुके हैं. पहला मामला रामनवमी के मौके पर परबत्ता थाना क्षेत्र के जमुनिया गांव से सामने आया. बिजली के खंभे पर भगवा झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसे नवगछिया पुलिस प्रशासन ने बड़ी ही तत्परता से कंट्रोल में कर लिया.

दो पक्षों के बीच पथराव:वहीं ताजा मामला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक खरीक थाना क्षेत्र के खरीक बाजार में रामनवमी के मौके पर भगवान श्रीराम की प्रतिमा खरीक बाजार स्थित काली मंदिर में स्थापित की गई थी, जिस प्रतिमा को शुक्रवार देर शाम ग्रामीण रथ पर सवार कर विसर्जन के लिए गंगा घाट लेकर गए थे. प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों पर कुछ लोगो के द्वारा पत्थर चलाने शुरू कर दिए गए.

मूर्ति विसर्जन से लौट रहे लोगों पर हमला: पत्थरबाजी की इस घटना में सुनैना देवी नामक एक महिला भी जख्मी हो गई है जिसका इलाज खरीक पीएचसी में किया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है की जब हमलोग विसर्जन से लौट रहे थे तो अचानक ही कुछ महिलाओं और लड़को ने हथियार के साथ आकर के कहा कि तुम लोग रथ लेकर हमारे इलाके से कैसे गुजर रहे हो और इतना कहते ही हमारे ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी गई.

"खाना बना रहे थे. अचानक ही कहीं से ईंट पत्थर चलने लगा. हमसे कोई विवाद नहीं हुआ था और क्या मामला हुआ था मुझे कुछ भी पता नहीं है."- : सुनैना देवी, घायल,

"विसर्जन करने गंगा घाट गए थे. विसर्जन के बाद बाजार आने का बहुत सारा रास्ता है. सभी अपने घर चले गए. मंदिर आने के पांच रास्ते हैं. अब विसर्जन के बाद किसी के मन में ये नहीं आ सकता कि हमको इसी रास्ते से आना है. रास्ता है तो हम आयेंगे. कुछ लोग पहले से ही हथियार लेकर तैयार थे-":गौरव कुमार, ग्रामीण

"ऐसा माहौल आज तक खरीक के काली स्थान के अगल बगल में नहीं हुआ था. बच्चे रथ लेकर इधर से आ रहे थे तभी उनपर हमला कर दिया गया. कुछ दूरी पर सुनैना देवी का घर था, वहां घुस कर महिला का सिर फोड़ दिया . प्रशासन से हमलोग यही मांग कर रहे है कि जो बदमाशी किया है, मारपीट किया है, रथ में जो तोड़ फोड़ किया है, उसको तुरंत गिरफ्तार करें."- ग्रामीण

एसडीपीओ ने कहा: वहीं इस मामले पर एसडीपीओ ने कहा कि हमारे लगभग जिले के ज्यादातर थानेदार और फोर्स मौजूद हैं. शांति समिति के सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं. दोनों समुदाय के बीच में जो कंफ्यूजन हुआ है उसको हमलोग दूर करने का प्रयास के रहे हैं. फिलहाल एकदम शांति है और इस शांति को बरकरार रखने के लिए जो उपाय किया जाना चाहिए उस पर हमलोग विचार कर रहे हैं. माहौल बिगड़ने नही देंगे.

"खरीक में मूर्ति विसर्जन कर के लोग लौट रहे थे. मूर्ति विसर्जन भली भांति हो गई थी. लौटने के क्रम में मुस्लिम और हिंदू पक्ष के बीच थोड़ा विवाद हुआ है. झड़प हुई है. फिलहाल एकदम कंट्रोल है. किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हमारे एडीएम सर भी मौजूद हैं."- दिलीप कुमार,एसडीपीओ, नवगछिया

सासाराम और नवादा में भी हिंसा:रामनवमी के बाद नवादा और सासाराम में भी हिंसा हुई थी. यहां अभी भी हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर नजर बनाए हुए है. सासाराम में धारा 144 लागू है जिसके कारण गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. वहीं नवादा में भी कर्फ्यू है. हालांकि भागलपुर में स्थिति कंट्रोल में बतायी जाती है.

पढ़ें- Bihar News: रामनवमी के बाद सासाराम में बवाल, दो घरों को फूंका.. धारा 144 लागू

पढ़ें- Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details