नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों ने आज ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया. हालांकि, इस परेड से कुछ अप्रिय घटनाओं की खबरें भी सामने आईं, जब दिल्ली में डीटीसी बसों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के भिड़ने की खबरें भी सामने आईं. कई जगहों से पथराव की खबरें भी सामने आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने संबंधित अधिकारियों से दिल्ली और एनसीआर में हुई हिंसक घटनाओं की जानकारी ली. इसके बाद शाह ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तत्काल तैनात करने को मंजूरी दी है. जरूरत पड़ने पर अधिक बल तैनात किए जाएंगे.
हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा का बयान
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद जताते हैं, जो आज किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हैं. असामाजिक तत्व हमारे बीच घुस आए हैं, अन्यथा हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण था.