दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने शाह को किसानों की ट्रैक्टर परेड से जुड़ी स्थिति की जानकारी दी. इसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश दिया है.

ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा

By

Published : Jan 26, 2021, 4:23 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों ने आज ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया. हालांकि, इस परेड से कुछ अप्रिय घटनाओं की खबरें भी सामने आईं, जब दिल्ली में डीटीसी बसों में तोड़फोड़ की गई. इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के भिड़ने की खबरें भी सामने आईं. कई जगहों से पथराव की खबरें भी सामने आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों के साथ बैठक की.

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने संबंधित अधिकारियों से दिल्ली और एनसीआर में हुई हिंसक घटनाओं की जानकारी ली. इसके बाद शाह ने अतिरिक्त सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने को कहा है. साथ ही उन्होंने पुलिस को निर्देश दिया है कि अगर कोई भी व्यक्ति कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करता है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय राजधानी में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तत्काल तैनात करने को मंजूरी दी है. जरूरत पड़ने पर अधिक बल तैनात किए जाएंगे.

हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा का बयान
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा पर संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की निंदा करते हैं और खेद जताते हैं, जो आज किसानों के आंदोलन के दौरान हुई हैं. असामाजिक तत्व हमारे बीच घुस आए हैं, अन्यथा हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण था.

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि हम ऐसे तत्वों से खुद को अलग करते हैं जिन्होंने हमारा अनुशासन भंग किया.

इससे पहले पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में नांगलोई चौक पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे. वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाल किले से खदेड़ दिया है. इस दौरान पुलिस ने मामूली लाठीचार्ज भी किया.

यह भी पढ़ें-

इसके अलावा एक शर्मनाक घटना में प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ लोगों को लाल किले के गुंबदों पर चढ़े देखा गया. इन लोगों ने लाल किले पर झंडे भी फहराए.

लाल किला परिसर में हुई एक अन्य घटना में एक शख्स को खंभे पर चढ़कर झंडा फहराते देखा गया.

Last Updated : Jan 26, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details