कोप्पल (कर्नाटक) : कर्नाटक के कोप्पल में अंतरधार्मिक विवाह को लेकर हिंसक झड़प हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के मुताबिक कर्नाटक के कोप्पल जिले के कनकगिरी तालुक के हुलिहैदर गांव में गुरुवार को एक अंतरधार्मिक विवाह हुआ था. इसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि यहां हिंसक झड़प हो गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान पशावली मोहम्मद साबा (27) और यंकप्पा शामप्पा तलवारा (44) के रूप में हुई है, दोनों हुलिहैदर गांव के निवासी हैं. जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के अनुसार, मृतक पशावली मोहम्मद साबा ने तलवार समुदाय की एक लड़की से शादी की थी. इस बात को लेकर तलवार समुदाय के लोग नाराज थे और गांव में स्थिति तनावपूर्ण थी.