दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajnandgaon BJP Leader Murdered: राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा, मोहला मानपुर अंबागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

Rajnandgaon BJP Leader Murdered राजनांदगांव में चुनाव से पहले बड़ी हिंसा हुई है. यहां के मोहला मानपुर अंबागढ़ इलाके में एक बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. BJP Leader Murdered in Mohla Manpur Ambagarh

Rajnandgaon BJP Leader Murdered
राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 10:19 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 6:19 AM IST

राजनांदगांव में चुनाव से पहले हिंसा, अरुण साव ने बताया टारगेट किलिंग

राजनांदगांव: राजनांदगांव में चुनाव से पहले बड़ी वारदात हुई है. यहां बीजेपी नेता बिरजू तारम के घर में घुसकर उसे गोली मार दी गई है. इस मर्डर कांड के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. चुनाव से महज 17 दिन पहले यह वारदात हुई है. इस घटना ने राजनांदगांव के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं.

शाम को बीजेपी नेता को मारी गोली (Violence Before elections in Rajnandgaon ): बीजेपी नेता को देर शाम को गोली मारकर मौत के घाट उतारे जाने की बात सामने आ रही है. बिरजू राम काफी अरसे से बीजेपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. जांच के बाद ही इस पूरी घटना पर पुलिस कुछ कहने की बात कह रही है. पुलिस की टीम जांच में जुट गई है.

आचार संहिता में बीजेपी नेता के मर्डर से हड़कंप: आचार संहिता के अंदर बीजेपी नेता की हत्या से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने बताया कि पूरी घटना शाम 6 से सात बजे के बीच की है. पुलिस इस केस को नक्सली एंगल से भी जोड़कर देख रही है. अभी तक पुलिस ने इस केस में कोई बड़ा खुलासा नहीं किया है. पुलिस लगातार जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला: बीजेपी नेता की हत्या मामले में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने साव ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने इसे टारगेट किलिंग करार दिया है. अरुण साव ने कहा" कार्यकर्ताओं की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे. गुंडाराज को संरक्षण दे रही सरकार को उखाड़ फेकेंगे ,शांति और कानून का राज कायम करेंगे"

Rebels Become Headache For Congress : कहीं चुनाव में बागी ना बिगाड़ दें कांग्रेस का खेल, राजनांदगांव से बस्तर तक विरोधी हुए बुलंद
BJP Leader Murdered In Dhamtari: चुनाव से पहले धमतरी में बीजेपी नेता की हत्या पर सियासी बवाल, अजय चंद्राकर ने खाकी पर लगाए गंभीर आरोप

राजनांदगांव में सात नवंबर को मतदान: राजनांदगांव में सात नवंबर को पहले चरण के तहत मतदान है.राजनांदगांव के आस पास के क्षेत्र की विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का नामांकन भी हो चुका है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा रही है. ऐसे में अगर बीजेपी नेता की हत्या होती है. तो यह पुलिस की सिक्योरिटी सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़े करती है.

Last Updated : Oct 21, 2023, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details