दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई : शादी समारोह में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन , दो गिरफ्तार - कोविड-19 नियम का कथित तौर पर उल्लंघन

मुंबई में एक शादी के दौरान 150 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कोविड-19 नियम का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप दो लोगों को गिरफ्तार किया.

violation of covid 19 rules
violation of covid 19 rules

By

Published : Feb 23, 2021, 7:33 AM IST

मुंबई :मुंबई में एक शादी समारोह के दौरान 150 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस ने यहां स्थित जिमखाना के सचिव एवं केटरर को परिसर में आयोजित शादी समारोह के दौरान 150 से अधिक लोगों को जमा नहीं होने देने के कोविड-19 नियम का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने चेम्बूर के छेदानगर स्थित जिमखाना में रविवार को हुए कार्यक्रम के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के कुछ अधिकारी निरीक्षण के लिए गए थे. उन्होंने वहां पर 150 से अधिक लोगों का जमावड़ा देखा. कार्यक्रम में मौजूद लोग सामाजिक दूरी के निर्देश का अनुपालन नहीं कर रहे थे और उनमें से कई ने मास्क भी नहीं पहना था.

पढ़ें-भाजपा नेता धनंजय महादिक पर कोरोना नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि नगर निकाय के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जिमखाना प्रशासन एवं आयोजक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. तिलक नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुनील काले ने कहा, हमने जिमखाना के सचिव, केटरर, दूल्हे के भाई और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details