दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विनोद दुआ की हालत गंभीर, बेटी की अपील-अफवाह न फैलाएं

वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ (Senior Journalist Vinod Dua) की हालत नाजुक बनी हुई है. विनोद दुआ की बेटी मल्लिका ने लोगों से अफवाह न फैलाने की अपील की है.

vinod dua etv bharat
विनोद दुआ (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 30, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ(Senior Journalist Vinod Dua) की हालात अभी भी नाजुक(Critical) बनी हुई हैं. विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ ने मंगलवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनके पिता की हालत बेहद नाजुक है.

दूरदर्शन और एनडीटीवी जैसे समाचार चैनलों के लिए सेवाएं दे चुके और हिंदी पत्रकारिता के जाने माने चेहरे 67 वर्षीय विनोद दुआ को चिकित्सकों की सलाह के बाद अपोलो अस्पताल(Apollo Hospital) की सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती करवाया गया था. अभिनेत्री मल्लिका दुआ(Mallika dua) ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि उन्हें कल रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है लेकिन उनकी हालात नाजुक बनी हुई है. वह आजीवन एक योद्धा रहे हैं और साथ-साथ अडिग और अथक भी. बहरहाल अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि विनोद दुआ की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है.

ये पढ़ें: Omicron Variant : लोक सभा में कोरोना के नए स्वरूप पर बुधवार को चर्चा

पत्रकार विनोद दुआ को इस साल की शुरुआत में कोरोना(Covid) वायरस से संक्रमित होने के बाद से ही बीमार हैं. दुआ की पत्नी पद्मावती चिन्ना दुआ का कोविड-19 के कारण जून में निधन हो गया था. चिन्ना दुआ रेडियोलॉजिस्ट थीं. मल्लिका ने पोस्ट में कहा कि चिकित्सकों से बात कर वह पिता की सेहत के बारे में नई जानकारी देती रहेंगी. विनोद दुआ के बीमार होने की खबर फैलने के बाद उनके निधन की अफवाहें फैल गईं और कुछ लोगों ने शोक संदेश भी पोस्ट किए. मल्लिका ने लोगों से अपने पिता के संबंध में अफवाह न फैलाने का अनुरोध किया.

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विनोद दुआ और उनकी पत्नी गुड़गांव के एक अस्पताल में भर्ती हुए थे. पत्रकार की हालत तभी से खराब है और उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है. विनोद दुआ की दूसरी बेटी बकुल दुआ है जो मनोवैज्ञानिक हैं.
(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 30, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details