दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विनित जोशी बने CBSE के नए चेयरमैन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नए चेयरमैन के रूप में विनीत जोशी को नियुक्त किया गया है.

विनित जोशी
विनित जोशी

By

Published : Feb 14, 2022, 9:37 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के नए चेयरमैन के रूप में विनीत जोशी को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किये गए हैं. विनीत जोशी वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव का पदभार संभाल रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी आदेश में इस बदलाव की घोषणा की गई. विनीत जोशी वर्तमान में उच्च शिक्षा विभाग में एक अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं और आधिकारिक आदेशों के अनुसार उन्हें उनके मौजूदा असाइनमेंट के अलावा सीबीएसई के चेयरमैन के रूप में प्रभार दिया गया है. विनीत जोशी मणिपुर 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के शासी निकाय के सदस्य भी हैं.

पढ़ें :दिल्ली शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग

Last Updated : Feb 14, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details