चरखी दादरी: रेसलर बजरंग पूनिया के बाद विनेश फोगाट ने मेडल लौटाने की घोषणा की है. विनेश फोगाट ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार को सरकार को वापस करने का ऐलान किया है. मेडल लौटाने की घोषणा के बाद विभिन्न हलकों से प्रतिक्रिया आ रही है. विनेश की मां प्रेमलता ने भी अपनी बात रखी है. प्रेमलता ने कैमरे पर आने से मना करते हुए कहा कि मेरी बेटी ने दूध की लाज रख ली है. बेटी ने न्याय की लड़ाई लड़ी है.
दूध की लाज रख ली: रेसलर विनेश फोगाट के मेडल लौटाने के फैसले पर विनेश की मां प्रेमलता ने भी अपनी बात रखी है. कैमरे पर आने से मना करते हुए प्रेमलता बोली कि बेटी ने न्याय की लड़ाई लड़ी है और दूध की लाज रख ली है. वह दूसरी बेटियों के लिए प्रेरणा बन गयी है. प्रेमलता ने बताया कि बेटी विनेश को प्रधानमंत्री के साथ देखकर खुशी हुई थी, लेकिन बेटियों के न्याय को लेकर जाे संघर्ष करना पड़ा वह दुखदायी है. उन्होंने कहा कि विनेश ने मेडल जीते तो पूरा देश खुशियां मना रहा था और आज बड़ा दुख होता है जब उसको अपने पदक वापस करने पड़े.
प्रधानमंत्री से मांग: प्रेमलता ने कहा कि कुश्ती संघ के मामले में बड़े पहलवान सड़कों पर आए और अब ऐसा दिन देखना पड़ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री से इस मामले में दखल देने की मांग की है. प्रेमलता ने प्रधानमंत्री से बेटियों को न्याय दिलाने की उम्मीद जतायी है. उनका कहना है कि देश के लिए मेडलों की बौछार करने के बाद भी बेटी को न्याय के लिए लड़ाई लड़नी पड़ रही है.