भोपाल। विंध्याचल भवन ठीक सतपुड़ा भवन के सामने बना हुआ है. कुल 8 मंजिला (बेसमेंट मिलाकर) इस भवन के हर फ्लोर की छत पर कबाड़ रखा आसानी से दिखाई दे जाएगा. सतपुड़ा में हुए हादसे के बाद विंध्याचल की सुरक्षा का एकमात्र इंतजाम ये किया कि भीतर कैमरा जाने से रोक दिया कि कहीं यह तस्वीरें बाहर नहीं आ जाए. लेकिन ETV Bharat ने भीतर जाकर हर फ्लोर का स्कैन किया. सबसे पहले बेसमेंट तो यहां रखा फर्नीचर देखकर आंखे फटी की फटी रह गई. पुराने फर्नीचर का पूरा का पूरा ढेर रखा हुआ था. वहीं पास ही में बिजली का पूरा सिस्टम लगा हुआ है यानी जलाने के लिए आग और जलने के लिए लकड़ी का पूरा इंतजाम.
कबाड़ और कागजों ढेर: इसके बाद लिफ्ट की मदद से पहुंचे सीधे 7वी मंजिल पर और यहां से छत पर तो देखा कि गैलेरी से लेकर छत तक फर्नीचर ही फर्नीचर भरा हुआ है. छठवी मंजिल पर गए तो यहां अलमारियां रखी हुई थी और उन पर पुराने दस्तावेज कबाड़ में लपेटकर रखे गए. इससे और नीचे गए तो यहां भी खाली बॉक्स में ढेरों कागज, प्लास्टिक और फर्नीचर रखा मिला. इनमें पुराने कंप्यूटर, हार्डवेयर पार्टस भी थे. एक फ्लोर और नीचे आए तो पुरानी लकड़ी की अलमारियों में कागज ही कागज भरे थे.
3rd फ्लोर में भी भरा कबाड़: थर्ड फ्लोर की पीछे वाली बालकनी में भी यही हाल था निकलने की जगह तक नहीं थी. आश्चर्य तो तब हुआ कि मप्र नीति आयोग के सामने भी कबाड़ फर्नीचर रखा हुआ था और हर दिन यहां से अफसर, कर्मचारी गुजरते हैं, लेकिन कभी किसी को दिखाई नहीं देता. इस लापरवाही को जब PWD के अफसरों से बात करनी चाही तो उन्होंने कहा कि अभी हम कुछ नहीं बता सकते. तब सामन्य प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री से बात की तो वे बोले कि संज्ञान में आया है तो कार्रवाई करेंगे.