लखनऊ : राजधानी में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल से उसके घर पर दोस्त विनय श्रीवास्तव की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप दोस्तों पर लगा है. मौके से मंत्री के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्तौल बरामद की गई थी. घटना के बाद से मृतक विनय श्रीवास्तव के घर पर मातम का माहौल है, वहीं पूरे मामले पर सपा के एक डेलिगेशन ने मृतक के परिजनों से मिलकर उचित कार्रवाई कराने का आश्वाशन दिया. साथ ही पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की.
विनय श्रीवास्तव हत्याकांड को लेकर बुधवार सुबह-सुबह सपा की ओर से एक डेलिगेशन मृतक के परिजनों से मिलने के लिए घर भेजा गया. जिसमें सीएल वर्मा, दीपक रंजन, सोनू कनौजिया, जय सिंह जयंत व अन्य दो लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर इन लोगों ने मृतक की मां और भाई को हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने की बात कही, साथ ही इस मामले को ऊपर तक ले जाने का आश्वासन भी दिया. साथ ही घटना को लेकर उच्च स्तरीय मांग की, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सीएल वर्मा ने बताया कि 'सपा मुखिया अखिलेश यादव के आदेश पर डेलिगेशन बनाकर हम लोग मृतक के परिजनों से मिलने गये थे. हम लोगों ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही पूरे घटनाक्रम में उचित से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है. साथ ही परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए मुआवजे की भी मांग करते हैं. पूरे हत्याकांड में जो लोग दोषी हैं, उन पर सख्त से सख्त करवाई हो. वहीं इस घटनाक्रम के पीछे जो लोग हैं, जिनके द्वारा साजिश रची गई है उनको बेनकाब करने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग हम लोगों की ओर से की जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
प्रदेश प्रवक्ता सपा से दीपक रंजन ने बताया कि 'समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश के बाद हम लोग पीड़ित परिजन के घर पहुंचे हैं. मृतक की मां बेटे का नाम लेकर ही बदहवाश होकर बेहोश हो जाती है, सभी लोग उनको सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन बेटे का गम मां बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. समाजवादी पार्टी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित परिजन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है और उनकी हर संभव मदद करने को तैयार है. पूरे मामले में परिजन कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखे और बार-बार जांच की भी मांग कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी चाहती है कि पूरे घटनाक्रम की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए जिससे घटना की सच्चाई सामने आ सके. परिजनों के लिए समाजवादी पार्टी मुआवजे की भी मांग करती है, वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, यहां से जाकर उनको पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. आने वाले दिनों में हो सकता है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए उनके घर आ सकते हैं.'