दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां ग्रामीणों ने तहसीलदार को लिखा पत्र, कहा- हमारे सांसद लापता हैं - सांसद को ढूंढने

कर्नाटक के कित्तूर गांव के लोगों ने तहसीलदार को पत्र लिखकर सांसद अनंत कुमार हेगड़े का पता लगाने को कहा है. ग्रामीणों ने पत्र में 'हमारे सांसद लापता हैं', लिखा है.

Hegde
Hegde

By

Published : May 27, 2021, 6:07 PM IST

बेंगलुरू : महामारी के बीच उत्तर कन्नड़ जिले के कित्तूर के ग्रामीणों ने कथित तौर पर तहसीलदार से संपर्क किया और उनसे लापता भाजपा सांसद अनंत कुमार हेगड़े को खोजने के लिए कहा.

ग्रामीणों ने तहसीलदार के समक्ष गुमशुदगी की याचिका देने के अलावा सांसद के विवरण वाले उनके पोस्टर भी बनाए.

बता दें कि पिछले कुछ सालों से सांसद अनंत कुमार हेगड़े पीठ और घुटने के गंभीर दर्द से जूझ रहे हैं. तीन महीने पहले मार्च की शुरुआत में उनकी सर्जरी हुई थी. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का निर्देश दिया. उनके करीबी सचिव ने मीडिया को बताया था कि जब तक वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते, तब तक सांसद सार्वजनिक सभा और यात्रा नहीं करेंगे.

ऐसी स्थिति में, सांसद अधिकारियों से ऑनलाइन माध्यन से संपर्क में रह सकते हैं लेकिन हेगड़े पिछले कुछ सालों से दिखाई नहीं दे रहे हैं. इसलिए लोगों ने सांसद के खिलाफ नाराजगी जताई है.

पढ़ें :-कर्नाटक : सड़क हादसे में स्वास्थ्य निरीक्षक की मौत पर बीजेपी विधायक ने दिया स्पष्टीकरण

कित्तूर के लोग, जिन्होंने तहसीलदार को पत्र लिखा है, कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हो रही है और लोगों की मदद करने वाले सांसद गायब हैं. इसलिए लोगों ने उन्हें खोजने के लिए पत्र लिखा. वहीं पोस्टर में लिखा है कि सांसद का पता लगाने वालों के लिए उचित पुरस्कार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details