राजसमंद :राजस्थान के राजसमंद जिले की भीम तहसील क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में पांच साल बाद शराबबंदी को लेकर ऐतिहासिक कदम उठाया गया. राजसमंद जिला कलेक्टर के निर्देश पर दोनों ग्राम पंचायतों में शराबबंदी को लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत मतदान हुआ. इस दौरान 64.35 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें दोनों ग्राम पंचायतों के लोगों को शराबबंदी के पक्ष में जीत हासिल हुई.
जानकारी के मुताबिक, राजसमन्द जिला कलेक्टर निर्देशानुसार हेमला की वेर ग्राम पंचायत और बरार ग्राम पंचायत में मतदान हुआ था. बरार ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर पांच मतदान केंद्रों पर शनिवार सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. दोनों ही ग्राम पंचायत के 5632 कुल मतदाता थे. शाम पांच बजे तक 64.35 प्रतिशत मतदान हुआ. देर शाम को मतगणना के बाद शराबबंदी के पक्ष में 3261 ग्रामीणों ने मत दिया. वहीं, 162 मत खारिज हुए. 175 लोगों ने शराबबंदी लागू नहीं करने पक्ष में मत दिया.
सुबह 11 बजे तक 1131 ग्रामीणों ने अपना मत का प्रयोग किया था. वहीं, 12 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्रामीणों ने बैलेट पेपर से मतदान किया. भीम उपखंड क्षेत्र में शराबबंदी अभियान के तहत प्रथम चरण में काछबली ग्राम पंचायत में शराबबंदी लागू हुई थी. इसके बाद मण्डावर ग्राम पंचायत, थानेटा ग्राम पंचायत, भीम क्षेत्र की तीसरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने काफी संघर्षों के बाद जीत हासिल की गई थी.