भोपाल/बैतूल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड टीकों को लेकर लोगों के मन से हिचकिचाहट दूर करने और इससे जुड़े अफवाहों को लेकर रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में लोगों को सलाह दी. प्रधानमंत्री की सलाह के बाद मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के 127 लोगों ने टीका लगवाया और बाकि लोग भी टीका लगवाने के लिए तैयार हैं.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, 'प्रदेश के बैतूल जिले के डुलारिया गांव के लोग टीका नहीं लगवा रहे थे. उनके मन में अनेक भ्रम और डर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत सरल शब्दों में गांव के राजेश हिराने और किशोरी लाल धुर्वे से बात की.'
उन्होंने कहा, 'मोदी ने राजेश और किशोरी लाल के माध्यम से अत्यंत सरल शब्दों में तथ्यों के साथ ग्रामवासियों को समझाया, भ्रम दूर किए और टीका लगाने के लिए प्रेरित किया. चौहान ने कहा कि मोदी की प्रेरणा से डुलारिया गांव के 126 लोग टीका लगवा चुके हैं. बाकी भी लगाने को तैयार हैं. उन्हें भी टीका लगाया जाएगा.' उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित और संकल्पित ऐसे प्रधानमंत्री को पाकर हम धन्य हो गए हैं.
चौहान ने आगे लिखा कि इतनी आत्मीयता से सरल शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेरणा दी और (लोगों को) टीका लगवाने को तैयार किया. यही है सही अर्थों में जननेता, जो जनता को जनकल्याण के लिए सही रास्ते पर ले जाए.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'राहुल बाबा शर्म करो, टीका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं, तो क्या आप लगवा रहे हैं ? प्रधानमंत्री देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में टीका लगवा रहे हैं और आप केवल भ्रम फैला रहे हो. आपने भ्रम फैलाया, झूठ बोला जिसके कारण कई लोगों ने टीका लगवाने से इनकार किया.'
चौहान ने कहा कि आपने (राहुल गांधी) भ्रम फैला कर उनकी ज़िंदगी खतरे में डाली है. उन्होंने कहा, 'मोदी भ्रम के बादल दूर भी करते हैं, समझाते भी हैं, टीका भी लगवा रहे हैं और आप (राहुल) झूठ बोल के, भ्रम फैला के लोगों की ज़िंदगी खतरे में डाल रहे हैं, संकट में डाल रहे हैं. धिक्कार है आप (राहुल) पर.'
प्रधानमंत्री मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम डुलारिया के दो व्यक्तियों राजेश हिरावे (43) एवं किशोरी लाल धुर्वे (60) तथा सतना के रामलोटन कुशवाह से बातचीत की.