कोप्पल (कर्नाटक) : कोरोना वायरस व्यापक रूप से फैल रहा है. कोरोना संक्रमम के मामले अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी देकने को मिल रहे हैं. संक्रमण फैलने के डर से जिले के कई गांवों में रहने वाले लोगों ने खेतों में रहना शुरू कर दिया है.
ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही कोरोना महामारी, खेतों की ओर पलायन कर रहे ग्रामीण - गांव में कोरोना
कोरोना महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही है जिसके चलते कर्नाटक के गांवों में रहने वाले लोग खेतों की ओर पलायन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...
village
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन वहां उचित इलाज नहीं मिल पाता है. इसलिए अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसे सही समय पर सही इलाज नहीं मिल पाएगा. इस डर से ग्रामीण खेतों में रह रहे हैं.
पढ़ें :-ग्रामीण इलाकों में बढ़ रहा कोरोना, सिर्फ नेगेटिव लोगों को ही दें एंट्री: अमरिंदर सिंह